5 मार्च को भारत में दस्तर देगी ये Electric Car, 570 किलोमीटर की मिलेगी रेंज, जानिये कीमत और फीचर्स

byd seal india launch price - कार बनाने वाली चीन की कंपनी बीवाईडी इंडिया (BYD India) भारतीय बाजार में अपनी तीसरी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए तैयार है. कार निर्माता कंपनी भारत में 5 मार्च को बीवाईडी सील ईवी (BYD SEAL EV) लॉन्च करेगी. सील इलेक्ट्रिक कार भारत में पूर्ण रूप में आयात (इंपोर्ट) की जाएगी. कंपनी को पूरी उम्मीद है कि ये ईवी कार कई दिग्गज कंपनियों की कारों को कड़ी टक्कर देगी। आइए जानते हैं चीनी कंपनी ने ईवी कार में कैसे फीचर्स एड किए हैं। 

 

NEWS HINDI TV, DELHI: चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता बिल्ड यॉर ड्रीम्स (BYD) 5 मार्च को भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार सील (Seal) को लॉन्च करने वाली है. हालांकि, आधिकारिक लॉन्च से पहले इस इलेक्ट्रिक कार की तकनीकी जानकारियां सामने आ चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे सीबीयू रूट के माध्यम से भारत में पेश करेगी. वहीं भारत में कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में इसका स्थान Atto 3 एसयूवी से ऊपर होगा।

आपको बता दें कि बीवाईडी सील एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान होने वाली है, जो कीमत और खूबियों के मामले में Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी. यह कार 5 मार्च को भारतीय बाजार में दस्तक देगी. इसी दौरान इसकी कीमत का खुलासा भी किया जा सकता है. अब बात करते हैं इसकी तकनीकी खूबियों के बारे में…

iPhone 12 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, धड़ाधड़ हो रही बिक्री

कैसा होगा बैटरी पैक


जानकारी के मुताबिक, बीवाईडी सील में कंपनी 82.5kWh क्षमता का बैटरी पैक देने वाली है. इस बैटरी पैक से इलेक्ट्रिक सेडान को सिंगल चार्ज पर 570 किलोमीटर (WLTP Cycle) की रेंज मिलेगी. इमसें रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर होगा जो 230bhp की पॉवर और 360Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. ये इलेक्ट्रिक कार मात्र 6 सेकंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है.


 

तहलका मचाने आ रही Mahindra Thar 5 Door, जानिए इसकी खासियत और कीमत

BYD Seal के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार में ट्रेडमार्क रोटेटिंग 15.6 इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और स्पोर्ट सीटें दी गई हैं. इसके अलावा, सील में फ्रंट स्टोरेज स्पेस और पीछे सामान रखने के लिए 400 लीटर का बूटस्पेस मिल जाता है. BYD इंडिया के पास मौजदा समय में Atto 3 SUV और e6 MPV जैसी कारें हैं.

ग्लोबल लेवल पर, BYD ने कई नई इलेक्ट्रिक कारों का खुलासा किया है जो भारत में भी आ सकती हैं. मौजूदा समय में कंपनी भारत में अपना डीलरशिप नेटवर्क विकसित कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भारत में कंपनी की कारों की अच्छी मांग है. अब, BYD का लक्ष्य सील के साथ लग्जरी सेडान सेगमेंट में ज्यादा प्रीमियम गाड़ियों के साथ मुकाबला करना है.