कम कीमत में मिल रही ये electric scooter, फुल चार्ज होने पर चलेगा 60 KM
 

Electric Scooter : अगर आप कहीं जॉब करते है और आप अपने लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है। तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद ही कम कीमत पर मिल रही है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच रही है। आइए जाने इसके बारे में विस्तार से।
 

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप की जॉब कर रहे हैं तो हम आपके लिए कम कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए है। लेकिन पैसों का जुगाड़ नहीं है, तो कोई बात नहीं. आपको किफायती ब्याज दर और महज 1700 रुपये की मासिक किस्त (ईएमआई) किस्त पर इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) मिल जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इसे चलाने के लिए न तो आपको किसी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी और न ही इसका रजिस्ट्रेशन ही कराना होगा. बाजार में यह आपको करीब 60,000 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा. आइए, इस सस्ते इलेक्ट्रिक के बारे में जानते हैं.

okinawa light की कीमत


यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वेरिएंट लाइट स्टैंडर्ड (Lite Standard) में उपलब्ध है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी प्राइस 59,990 रुपये है.

okinawa light 250वॉट की बीएलडीसी मोटर 

ओकिनावा के इस स्कूटर में 250वॉट की बीएलडीसी मोटर दी गई है, जिसे 1.25 किलोवाट आवर की लिथियम आयन (डिटेचेबल बैटरी) से पावर सप्लाई होती है. सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है. इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है.


okinawa light सस्पेंशन

इस टू-व्हीलर स्कूटर के फ्रंट पर हाइड्रॉलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन (Hydraulic Telescopic Suspension) और रियर साइड में ड्यूल ट्यूब स्प्रिंग टाइप हाइड्रॉलिक शॉकर्स दिए गए हैं.

okinawa light डिस्क ब्रेक्स 


 ब्रेकिंग के लिहाज से इसमें फ्रंट पर डिस्क ब्रेक्स (disk brakes)और रियर साइड पर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. इसके फ्रंट और रियर टायर का साइज़ 3.00-10 है। इसमें अलॉय व्हील्स लगे हैं, जो ट्यूबलैस टायर्स पर लिपटे हुए हैं.

okinawa light के फीचर 


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर में पुश स्टार्ट ऑन और ऑफ, कलर्ड डिजिटल मीटर, पुश बटन पिलियन फुटरेस्ट, डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ डिटेचेबल बैटरी, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, पास स्विच, क्लॉक, ईबीएस शामिल हैं.

okinawa light कलर ऑप्शंस 


ओकिनावा लाइट स्कूटर कुल 6 कलर ऑप्शंस पर्ल ब्लू, पर्ल व्हाइट, सनराइज़ येलो, ग्लॉसी रेड, सी ग्रीन, मैटेलिक ऑरेंज में उपलब्ध है.

okinawa light साइज 

इसकी लंबाई 1730 मिलीमीटर, चौड़ाई 690 मिलीमीटर और ऊंचाई 1280 मिलीमीटर है.

okinawa light बुकिंग 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 2,000 रुपये की टोकन मनी पर बुक कर सकते हैं. बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है.