22,000 रुपये की छूट पर मिल रहा ये Laptop, आज से 3 दिन तक चलेगा ऑफर

अगर आप भी लैपटॉप खरीदना चाहते है तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। क्योकि आज से इस लैपटॉप को छूट पर खरीदा जा सकता है। यह छूट केवल 3 दिन तक मिलेगी पूरी डिटेल के लिए खबर मे पढ़े विस्तार से=

 

NEWS HINDI TV, DELHI : ASUS ने एक बार फिर अपने ऑनलाइन स्टोर पर ASUS Days के आयोजन का ऐलान कर दिया है। ASUS Days Sale में 14 सितंबर से 17 सितंबर के बीच लैपटॉप को छूट पर खरीदा जा सकता है। कंपनी इस सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर दे रही है जिसके साथ लैपटॉप खरीदना आसान हो गया है। सेल में 3199 रुपये वाले ASUS AP4600 बैकपैक को सिर्फ 1 रुपये में लेने का मौका है। सेल में आसुस VivoBook Pro सीरीज के लैपटॉप को डिस्काउंट पर लेने का मौका है। जानें टॉप-4 ऑप्शन…

ASUS Vivobook Pro 15 M6500QF-HN741WS: 68,990 रुपये
आसुस वीवोबुक प्रो 15 M6500QF-HN741WS लैपटॉप को आसुस ने 68,990 रुपये की कीमत पर सेल में उपलब्ध कराया है। इस लैपटॉप कौ आसुस की वेबसाइट पर 22,000 रुपये के फायदे के साथ लेने का मौका है। लैपटॉप पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। इसके अलावा 2 साल की वारंटी एक्सटेंशन भी 99 रुपये में ली जा सकती है।


आसुस वीवोबुक प्रो 15 M6500QF-HN741WS लैपटॉप में 5000 Series, AMD Ryzen 7 5800H Mobile Processor दिया गया है। इस लैपटॉप में 16 जीबी रैम मिलती है। लैपटॉप में 512 जीबी SSD दी गई है। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में RTX 2050 4GB मिलता है। यह लैपटॉप Windows 11Home के साथ आता है। इसमें 15.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है।


ASUS Vivobook Pro 15 OLED M6500QFB-LK741WS:76,990 रुपये
आसुस के इस लैपटॉप को आसुस की साइट से 76,990 रुपये में लिया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि डिवाइस पर 18000 रुपये की छूट दी जा रही है। वीवोबुक प्रो 15 सीरीज के इस लैपटॉप को नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है।

आसुस वीवोबुक प्रो 15 ओलेड M6500QFB-LK741WS में 5000 Series, AMD Ryzen 7 CPU प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में 16 जीबी रैम दी गई है। इस लैपटॉप में 512GB SSD स्टोरेज मिलती है। ग्राफिक्स के लिए RTX 2050 दिया गया है। यह लैपटॉप Windows 11 Home के साथ आता है।


ASUS Vivobook Pro 15 M6500QF-HN541WS: 60,990 रुपये
आसुस वीवोबुक प्रो 15 को आसुस की साइट से 20,000 रुपये की छूट के साथ 60,990 रुपये में लिया जा सकता है। लैपटॉप को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर में लेने का मौका है।

आसुस वीवोबुक प्रो 15 M6500QF-HN541WS में 5000 Series, AMD Ryzen 5 CPU दिया गया है। इस लैपटॉप में 16 जीबी रैम व 512 जीबी SSD स्टोरेज दी गई है। ग्राफिक्स के लिए इस डिवाइस में RTX2050 4GB मिलता है। यह लैपटॉप Windows 11 Home के साथ आता है। इसमें 15.6 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है।

ASUS Vivobook 16X K3605ZF-MBN741WS: 84,990 रुपये
आसुस वीवोबुक 16एक्स K3605ZF-MBN741WS लैपटॉप को 84,990 रुपये में लिया जा सकता है। इस लैपटॉप पर आसुस के स्टोर पर 22,000 रुपये की बचत की जा सकती है। लैपटॉप को नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने पर मौका है।

बात करें फीचर्स की तो इस डिवाइस में 12th Gen, IntelCore i7 CPU दिया गया है। आसुस के इस सिस्टम में 16GB रैम दी गई है। लैपटॉप में 512 जीबी SSD स्टोरेज दी गई है। ग्राफिक्स के लिए RTX 2050 4GB मौजूद है। Asus का यह लैपटॉप Windows 11 Home पर चलता है। इस डिवाइस में 16 इंच की डिस्प्ले दी गई है।