Toyota Fortuner : टोयोटा की कार खरीदने का कर रहे है प्लान तो यहाँ चेक कर लें इसके वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट

Toyota Fortuner Price List : टोयोटा की कारें लोगो द्वारा बहुत पसंद की जाने वाली कारें है। इन कारों ने लोगो के दिलों में एक खास जगह बनाई हुई है। टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदना हर किसी का सपना है पर लोगो को इनके प्राइस बहुत ज़्यादा लगते है। अगर आप भी टोयोटा की कार खरीदने का सोच रहे है तो पहले इस खबर के माध्यम से जान लें इन कारों के ताज़ा प्राइस।

 

NEWS HINDI TV, DELHI : टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) की अलग ही फैन फॉलोइंग है. इसे काफी भौकली एसयूवी (SUV) के तौर पर देखा जाता है. अक्सर बड़े नेताओं के काफिले में फॉर्च्यूनर नजर आती है. अब जैसे इसका भौकाल ज्यादा है, वैसे ही फॉर्च्यूनर की कीमत भी काफी ज्यादा है. बहुत से लोगों को फॉर्च्यूनर ओवर प्राइस्ड लगती है. फॉर्च्यूनर का बेस मॉडल ही 33.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है और इसके टॉप वेरिएंट GR-S की कीमत 51.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।


पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें (Petrol variants prices)


-- Toyota Fortuner, (2.7L) 4x2 MT- 33,43,000 रुपये
-- Toyota Fortuner, (2.7L) 4x2 AT- 35,02,000 रुपये


डीजल वेरिएंट्स की कीमतें (Prices of diesel variants)


-- Toyota Fortuner, (2.8L) 4x2 MT- 35,93,000 रुपये
-- Toyota Fortuner, (2.8L) 4x2 AT- 38,21,000 रुपये
-- Toyota Fortuner, (2.8L) 4x4 MT- 40,03,000 रुपये
-- Toyota Fortuner, (2.8L) 4X4 AT- 42,32,000 रुपये
-- Toyota Fortuner, GR-S (2.8L) 4x4 AT- 51,44,000 रुपये
-- Toyota Fortuner Legender, (2.8L) 4x2 AT- 43,66,000
-- Toyota Fortuner Legender, (2.8L) 4x4 AT- 47,64,000


इस 7 सीटर एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन- 2.7 लीटर पेट्रोल (166पीएस/245एनएम) और 2.8 लीटर टर्बो डीजल (204पीएस/500एनएम) मिलते हैं. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. हालांकि, पेट्रोल वरिएंट्स में फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम नहीं मिलता है. इसके केवल डीजल मॉडल्स में ही फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन दिया गया है.


इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (लेजेंडर में 9.0 इंच डिस्प्ले) मिलता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर में 18-इंच के अलॉय व्हील्स हैं जबकि लेजेंडर में 20-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स आते हैं. लेजेंडर में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलैस चार्जिंग, किक-टू-ओपन पावर्ड टेलगेट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं.

सेफ्टी की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. बाजार में इसका मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडिएक से रहता है.