News hindi tv

Maruti Swift Dzire : मार्केट में तहलका मचाएंगी मारूति की नई Swift Dzire, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Maruti Dzire 4th Gen Update : आज हम आपको बता दें कि मारूति सुजुकी कंपनी मार्केट में धमाल मचाने के लिए अपनी (Maruti Swift Dzire Car ) नई डिजायर में कई बड़े अपडेट करने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि वह इस  डिजायर में कई बड़े बदलाव करेगी । आपको बता दें कि इस कार को कंपनी एडवांस फिचर्स ओर सिंगल-पेन सनरूफ के साथ अपडेट करेगी। आइए डिटेल से जानें कंपनी इस कार में क्या नए बदलाव करेंगी।
 | 
Maruti Swift Dzire : मार्केट में तहलका मचाएंगी मारूति की नई Swift Dzire, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप भी खरीदना चाहते है नई कार तो आपको बता दें कि आजकल भारतीय बाजार में एसयूवी (SUV)की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन सेडान भी काफी डिमांडी कार थी लकिन इस समय इस (Sedan Car ) सेडान कार की मांग तेजी से घटती जा रही है। अब कंपनी का इरादा चौथी जेनरेशन की मारुति डिजायर (Maruti Swift Dzire update) को अपडेट करने का है, इस कार में कंपनी कई बड़े फीचर्स को अपडेट करेगी। इसके अलावा इसमें सिंगल-पेन सनरूफ  (single-pane sunroof) को भी शामिल किया जाएंगा। आइए इस कार के बारे में डिटेल से जानें।

 

 

नई डिजायर में ये बदलाव होंगे - 


वर्तमान में तीसरी जेनरेशन की डिजायर  (3rd generation Desire) में  ज्यादा फीचर्स नहीं मिलते हैं। इस समय डिजायर अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार मानी जाती है। नवंबर 2023 में इसकी लगभग 16 हजार यूनिट बेची गई थीं। चौथी जेन की डिजायर के साथ मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी अपील को बढ़ाने पर काम कर रही है। इसके अलावा कंपनी इसे कई एडवांस फीचर्स के साथ लोड करना भी चाह रही है, जो ग्राहकों को फिर से काफी पसंद आएगा। 

 

चौथी जेन की डिजायर के साथ सिंगल-पेन सनरूफ 

 

आपको बता दें कि 95% भारतीयों के लिए सनरूफ कभी भी जरूरत नहीं है, लेकिन यह एक ट्रेंडी फीचर है, जिसकी ग्राहक मांग करते हैं। मारुति सुजुकी चौथी जेन की डिजायर (Maruti Suzuki 4th Gen Dezire) के साथ सिंगल-पेन सनरूफ की पेशकश कर रही है। नया मॉडल चौथी जेन की स्विफ्ट पर बेस्ड होगा। इसके डिजाइन में भी कई बदलाव किए जाएंगे। 

नवंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार 


सब 4-मीटर सेडान स्पेस में वर्तमान में 4 खिलाड़ी एक्टिव हैं। इनमें मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा  (Hyundai Aura),  होंडा अमेज (Honda Amaze) और टाटा टिगोर (Tata Tigor) शामिल हैं। अगर हम नवंबर 2023 में सेडान की बिक्री पर नजर डालें तो डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, इसके बाद ऑरा, अमेज और टिगोर दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर थीं।