UP Hotel Raid : होटल में पुलिस ने डाली रेड, नाबालिग लड़की ने किया खुलासा, 2 से 3 हजार घंटा बुक होते हैं कमरे

बीते दिनो पुलिस ने पटना के एक होटल में छापेमारी की है। जहां पुलिस को होटल में 6 प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में पाए गए हैं। हैरान करने वाला बात तो ये है कि होटल में नाबालिग किशोर भी पकड़े गए हैं। पुलिस के सामने नाबालिग लड़की ने किया खुलासा....

 

NEWS HINDI TV, DELHI : राजधानी पटना के राजीवनगर के नेपालीनगर स्थित शुभ मंगलम होटल में पुलिस ने बीते शुक्रवार की शाम छापेमारी कर दी। इस दौरान होटल के कमरे में छह जोड़े प्रेमी युगल मिले। छापेमारी में नाबालिग किशोर-किशोरी भी पकड़े गये। पुलिस की कार्रवाई के वक्त होटल में अफरातफरी मच गई। नाबालिग किशोरी ने पुलिस के सामने किशोर पर ब्लैकमेल कर होटल में उसे लाने का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने होटल के मैनेजर अविनाश कुमार और ब्लैकमेल करने के आरोपित किशोर को गिरफ्तार किया है।

जबकि बाकी के पांच प्रेमी युगल को पूछताछ करने व उनके परिजनों को खबर देने के बाद छोड़ दिया गया। राजीवनगर थानेदार रमण कुमार के मुताबिक होटल मालिक पर भी केस दर्ज किया गया है।

दरअसल, पुलिस को यह खबर मिल रही थी कि इस होटल में देह व्यापार का धंधा चलता है। इस खबर के बाद होटल में छापेमारी की गई तो वहां के कमरों में प्रेमी युगल मिले। इधर, नाबालिग के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने होटल के मैनेजर व आरोपित किशोर पर कार्रवाई की। इस मामले में होटल मालिक पर भी केस दर्ज किया गया है। 


बगैर आईडी-कार्ड देता था कमरा


होटल में बगैर आईडी-कार्ड के कमरा दिया जाता था। यहां तक कि वहां मौजूद रजिस्टर में कमरा लेने वालों का नाम-पता तक नहीं लिखा जाता था। यहां आने वालों की पहचान छिपाने के लिये मैनेजर व मालिक यह खेल कर रहे थे जो नियम-कानून के खिलाफ है। 

एक घंटा का दो से 3 हजार लेते थे 

कमरे में एक घंटा रुकने के दो से तीन हजार रुपये लिये जाते थे। पहचान छिपाने के एवज में होटल के कर्मी ज्यादा रकम लेते थे। सुरक्षा की भी पूरी गारंटी दी जाती थी।