UP news : घर से मिली सोने की 10 ईंटें, करोड़ों की है कीमत

UP पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके घर से सोने की 10 ईंटें मिली है, इन ईंटों का वज़न लगभग 1 किलो है और कीमत करोड़ों में है | आइये जानते हैं कहाँ का है ये मामला

 

NEWS HINDI TV, DELHI : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक घर से 10 सोने की ईंट बरामद की है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने जो सोना बरामद किया है, उसका वजन करीब 1 किलो से ज्यादा है. बरामद ईंटों की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस, इनकम टैक्स और कस्टम विभाग आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है.

मामला भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भावलपुर गांव का है. दरअसल, पुलिस को यहां के रहने वाले दो लोगों के पास कुछ सोने की अवैध ईंट होने की सूचना मिली थी.

इसके बाद पुलिस ने भावलपुर गांव में पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मोहम्मद सलमान और जमील अहमद को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने 10 सोने की ईंट बरामद की. 

एक ईंट 6 लाख 65 हजार रुपये में दिए थे बेच :

पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद सलमान भावलपुर नौबस्ता का रहने वाला है. वहीं, जमील अहमद सिरसिया क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके पास 11 सोने की ईंट थी.

इनमें से एक ईंट कुछ समय पहले उन्होंने भिनगा में एक सोनार बबलू को 6 लाख 65 हजार रुपये में बेच दिया था. इसके बाद पुलिस ने बबलू सोनार को भी गिरफ्तार कर लिया. 
 


मामले में एसपी ने कही ये बात :

एसपी प्राची सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि भावलपुर गांव के एक घर में सोने की ईंट हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 10 ईंट बरामद की हैं. इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तारी की गई हैं. वहीं, मामले के बारे में कस्टम और आईटी डिपार्टमेंट को सूचना दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.