News hindi tv

सस्ते में मिल रहा है 65 इंच की बड़ी स्क्रीन वाला Smart LED TV, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

Acer G Series Google TV : अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपके लिए सुनहरा मौका है। स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। ये टीवी आपको एडवांस फीचर्स से लैस मिलेगा। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं.

 | 
सस्ते में मिल रहा है 65 इंच की बड़ी स्क्रीन वाला Smart LED TV, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

NEWS HINDI TV, DELHI : दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता Acer ने स्मार्ट टीवी रेंज में नए टीवी शामिल किए हैं. कंपनी ने चार Acer G Series Google TV लॉन्च किए हैं. सबसे छोटे टीवी की बात करें तो ये 32 इंच HD TV है. वहीं 65 इंच UHD TV इस सीरीज का सबसे बड़ा स्मार्ट टीवी है. अगर आप नया टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस सीरीज पर गौर किया जा सकता है.

आप पसंद के मुताबिक, 32 इंच, 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच साइज का टीवी चुन सकते हैं. आइए नए टीवी की खूबियां देखते हैं।एसर ने G सीरीज गूगल टीवी रेंज को Dolby Atmos ऑडियो और MEMC टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है

चार साइज ऑप्शन में आने वाले स्मार्ट टीवी की रेंज 21,999 रुपये से शुरू होती है. नए स्मार्ट टीवी रेंज आपको गूगल टीवी का एक्सपीरियंस देने के लिए पेश किए गए हैं. इनके बारे में और ज्यादा डिटेल्स हम आगे पढ़ते हैं.

Dolby Atmos :

नए टीवी आपको थ्री-D साउंड देने के लिए तैयार हैं. बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ आपका टीवी देखने का एक्सपीरियंस बेहतर होगा. चाहे आप फेवरेट मूवी देखें या स्पोर्ट्स इवेंट चलाएं Dolby Atmos ऑडियो आपको बेस्ट देने का ट्राई करता है.

MEMC (मोशन एस्टिमेशन, मोशन कंपनसेशन): अब मोशन ब्लर को अलविदा कहने का वक्त आ गया है. एसर की नई स्मार्ट टीवी सीरीज MEMC टेक्नोलॉजी से लैस है. इससे आपको स्मूद और क्रिस्टल-क्लीयर मोशन एक्सपीरियंस मिलता है. मतलब अगर सीन फास्ट है तो इसे देखने में आपको दिक्कत नहीं होगी.

स्मार्ट टीवी पर मिलेगा इतना डिस्काउंट :

अगर आप घर पर ही थिएटर जैसा अनुभव लेना चाहते हैं तो एसर की नई रेंज देख सकते हैं. इनकी कीमत की बात करें तो 32 इंच साइज टीवी का प्राइस 21,999 रुपये है. वहीं, 43 इंच गूगल टीवी की कीमत 42,999 रुपये है. एसर की डाइवर्स रेंज हर कस्टमर को G सीरीज टेलीविजन दिलाने के लिए है. इसमें आपको शानदार ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा.