पत्नी रात-रात भर करती थी WhatsApp पर चैटिंग, पति ने फोन चैक किया तो हुआ खुलासा
NEWS HINDI TV, DELHI : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पत्नी से प्रताड़ित होकर पति ने खुदकुशी की कोशिश की है. देहात थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने ही घर पर कीटनाशक का सेवन कर लिया. इसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई. परिवार ने फौरन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।
युवक की करीब 1 साल पहले ही शादी हुई थी. लगातार शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद की स्थिति बनना शुरू हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि पीड़ित युवक की पत्नी शादी के बाद से ही लगातार किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में थी. वह किसी दूसरे शख्स के साथ फोन पर काफी देर तक बातें किया करती थी।
परिवार का आरोप है कि पत्नी व्हाट्सएप पर भी काफी देर तक चैटिंग किया करती थी. जब पति ने पत्नी के मोबाइल को चेक किया गया तो उसके व्हाट्सएप चैटिंग में बहुत ही अभद्र और अश्लील मैसेज देखे. इसके बाद पति ने उसके मोबाइल को तोड़ दिया. फिर पत्नी ने दूसरे मोबाइल का इस्तेमाल कर दूसरे शख्स से चैटिंग जारी रही. इसके बाद पति-पत्नी के बीच तनाव की स्थिति बनी।
झगड़े के बाद मायके चली गई थी पत्नी
नवविवाहिता द्वारा शादी की शुरुआत से ही अपने ससुराल में ना रह कर ज्यादा समय अपने मायके पर ही रहना युवक के लिए लगातार परेशानी का सबब बना हुआ था. युवक द्वारा बीते सोमवार को जब पत्नी द्वारा अन्य किसी शख्स के संपर्क में रहने की शिकायत उसके मायके जाकर जब माता-पिता से की गई तो उल्टा उसका ससुर युवक पर भड़क उठा और जमकर गाली गलौज की।
इससे निराश हताश युवक को आधीरात को अपने घर वापिस भागना पड़ा एवं मानसिक तनाव के चलते मंगलवार को युवक द्वारा कीटनाशक का सेवन कर आत्मघाती कदम उठाया गया. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।