Wine Beer : शराब पीने के बाद क्यों किया जाता हैं खट्टी चीजों का सेवन, रोजाना पीने वालों को भी नहीं हैं इसकी जानकारी...

Lemon : अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपने देखा होगा कि नशे के आदी लोगों को नींबू या खट्टी चीजें दी जाती हैं. लेकिन क्या सच में नींबू चाटने से नशा उतर जाता है? आइए खबर में विस्तार से जानते हैं कि शराब पीने के बाद नींबू चाटने से क्या होता है...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: आजकल खासकर युवाओं में शराब पीने का चलन (drinking habits) काफी बढ़ गया है। शराब पीने वालों को तो बस बहाना चाहिए क्योंकि ये आजकल आम बात हो गई है. बाजार में शराब की इतनी वैरायटी उपलब्ध है कि हर कोई अपनी पसंद के हिसाब से शराब पीना पसंद करता है। लेकिन कुछ लोग नशे में इतना खो जाते हैं कि उन्हें पता ही नहीं चलता कि वो कहां हैं?

ऐसे में आपने कई लोगों को कहते हुए सुना होगा कि ज्यादा नशे वाले आदमी को नींबू चटवा दीजिए या कोई खट्टी चीज खिलवा दीजिए, जिससे उनका नशा उतर जाएगा. अब सवाल है कि क्या सच में नींबू से नशे में चूर लोगों को राहत मिलती है? क्या शराब पिए शख्स को नॉर्मल करने के लिए नींबू पानी एक रामबाण इलाज (Lemon water is a panacea) है? या फिर यह एक गलत धारणा है. तो जानते हैं विज्ञान के हिसाब से क्या नींबू नशा उतारने में मदद (getting rid of addiction) करता है. 

माना जाता है कि नींबू पीने से इससे तुरंत राहत मिलती है और कुछ देर बाद हालात बिलकुल सामान्य हो जाते हैं. तो जानते हैं इसकी क्या कहानी है और फिर ज्यादा नशा होने पर राहत देने के लिए क्या किया जाना चाहिए.


नशे में चूर लोगों को नींबू से मिलेगी राहत .?

जानकार मानते हैं कि अगर किसी ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी है तो उसे नींबू से कोई फायदा नहीं होने वाला है यह तरीका कम नशे में कारगर है. शराब पीने के बाद इंसान का लिवर उसे पचाने की कोशिश करता है. इस प्रक्रिया में कुछ वक्त लगता है. बहुत जल्दी-जल्दी ज्यादा पीने के बाद हमारा लीवर उसे उस रफ्तार से पचा नहीं पाता और अल्कोहल हमारे खून में मिलने लगता है. इससे नशा होता है. ऐसे में लेमन जूस या नींबू चाटना तभी कारगर है, जब शराब का नशा कम हो, ज्यादा शराब के नशे में नींबू चाटना या लेमन जूस कोई काम नहीं करेगा.


क्या है इसके पीछे की साइंस:

दरअसल, अमेरिकी (America) वेबसाइट नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के एक रिसर्च के अनुसार शराब से होने वाले लिवर पर नुकसान व लेमन जूस के बारे में अध्ययन किया गया. वहीं इस अध्ययन को चूहों पर किया गया चूहों पर किए गए प्रयोगों से पता चला कि नींबू का रस शराब से होने वाले लिवर के नुकसान को कम करता है. विशेषज्ञों और रसायन शास्त्र के अनुसार नींबू का सिट्रिक एसिड (Citric Acid) शराब में एथेनॉल के साथ मिलकर एक ऐसा फंगस बनाता है जो शराब के दुष्प्रभाव को केवल कम कर सकता है.