I-Phone 13 सीरीज पर ऐसे पाएं 20 हजार तक का डिस्काउंट, मिल रही है बंपर छूट

I-Phone 14: सितंबर माह में एप्पल के आईफोन 14(Apple's iPhone 14) आने की पूरी संभावना है. उससे पहले ऑनलाइन ट्रेडिंग साइट पर iPhone 13 सीरीज में भारी छूट दे रही है. देखें ऑफर..  
 

(डिजिटल डेस्क):  सितंबर में एप्पल आईफोन 14(Apple's iPhone 14) आने की संभावना है. उससे पहले कंपनी फ्लिपकार्ट(Flipkart) और अमेजन(Amazon) पर iPhone 13 सीरीज में भारी ऑफर दे रही है. आपको Flipkart पर iPhone 13 128जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ 73909 रुपये में मिलता है. अभी जो ऑफर चल रहा है. जिसमे आपको 19000 की छूट के साथ आईफोन 13 128जीबी आपको 54909 रुपये में मिल रहा है. आपको बता दें कि अगले माह आईफोन 14 इंच 6.1, आईफोन 14 इंच 6.1 प्रो और आईफोन 14 इंच 6.7 प्रो मैक्स को रिलीज करेगा.

इसे भी देखें : Electric Car : ओला की इलेक्ट्रिक कार इस दिन होगी लांच, CEO ने किया ट्विट

iPhone 13 सीरिज 
आपको बता दे एप्पल के iPhone 13 सीरीज में चार स्मार्टफोन आते है : आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो, iPhone 13 प्रो मैक्स, एप्पल के आईफोन 13 मिनी 6.1 इंच सुपर रेटिनो एक्सडीआर डिस्प्ले कंपनी के टॉप-ऑफ़-द-लाइन ए15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है. 12एमपी बैक कैमरा जो 4के डॉल्बी विजन एचडीआर में रिकॉर्ड करता है. इस फोन में बार चार्ज करने पर 17 घंटे तक वीडियो चल सकता है निर्माता के अनुसार.

ये भी जानिये : Royal Enfield Hunter 350 मार्केट में लॉन्च होने वाली है यह बाइक, जानिए कीमत

 
iPhone 14  के रेट
आईफोन 14 और आईफोन 14 मैक्स की कीमत की बात करे तो लागत में वृद्धि और प्रो और विथ आउट प्रो आईफोन को अलग करने की वजह से एप्पल ड्राइव की वजह से 1099 डॉलर और 1199 डॉलर तक बढ़ जाएगी. आईफोन 13 मिनी में भी 300 डॉलर रुपए की वृद्धि हो सकती है.

ये भी जानिये : 8th Pay Commission: इस फॉर्मूले से बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी! अब 8वें वेतन आयोग से नहीं, ऐसे होगा इजाफा


iPhone 14  प्रो मॉडल 
 iPhone 14 प्रो मॉडल एक न्यू डिजाइन बेहतर कैमरा और अन्य अपग्रेड होंगे. न्यू इंटर्नल को फिट करने के लिए iPhone 14 Max pro में कथित तौर पर एक बड़ा प्रोफाइल और बेहतर कैमरा होने की अफवाह है. 48एमपी, 12एमपी अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दोनों आईफोन 14 प्रो वेरिएंट में शामिल किया जाएगा. नई आईफोन 14 सीरीज में 8के वीडियो चला पाएंगे. एप्पल आईफोन 14 प्रो वेरिएंट में 120एचजेड रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 8GB रैम शामिल होगी.