Gold Bond Scheme : सोने पर 2186 रुपये की छूट पाने का आज आखिरी मौका, सरकार से ऐसे खरीदें

अगर सोने में निवेश करना है तो Sovereign Gold Bond स्कीम आपके लिए Best हो सकती है। इसमें मार्केट रेट से कहीं ज्यादा सस्ता सोना मिलता है। अगर प्रति 10 ग्राम की बात करें तो Market से 2186 रुपए सस्ता सोना आपको यहां से मिलेगा। चेक करें और भी ताजा जानकारी।
 

नई दिल्ली : अगर आपका भी सोने में निवश करने का मन है तो सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) स्‍कीम के तहत सोने में निवश कर सकते हैं। इसमें निवश करने पर आपको मार्केट रेट से सस्‍ता सोना म‍िलता है।

Chanakya Niti: इन 3 लोगों से कभी भूलकर भी ना मांगें मदद! हो सकते हैं खतरनाक

इस सरकारी योजना को इस बार 22 से 26 अगस्‍त तक के लिए शुरू किया गया था, जिसका आज आखिरी द‍िन है. Sovereign Gold एक तरह से digital gold में निवेश करने का मौका है।

Railways News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रिजर्वेशन के लिए नहीं होगी परेशानी


digital पेमेंट पर मिलेगी छूट


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आपको सोना एक द‍िन पहले गुरुवार को बंद भाव 52094 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 51470 रुपये में मिलेगा. एक ग्राम सोना खरीदने पर आपको 5,147 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांक‍ि RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज के तहत बॉन्ड का issue price (सोने की कीमत) 5,197 रुपये प्रत‍ि ग्राम तय किया है। लेक‍िन यद‍ि आप ड‍िजीटल पेमेंट करते हैं तो इस पर आपको 50 रुपये प्रत‍ि ग्राम की छूट म‍िलेगी।


IRCTC का धार्मिक स्थलों के लिए शानदार ऑफर, जानिए क्या है खासियत

जानिए, कैसे मिलेगा 2186 रुपये की छूट का फायदा
यानी यद‍ि आप 10 ग्राम गोल्‍ड खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 5,1470 रुपये का भुगतान करना होगा. यानी आपको यह Gold 52094 रुपये के मुकाबले 624 रुपये कम कीमत पर 5,1470 रुपये का पड़ेगा। इसके अलावा सर्राफा बाजार से गोल्‍ड खरीदने पर आपको 3 प्रत‍िशत जीएसटी 1562 रुपये देना होगा. इस तरह आपको 1562+624 = 2186 रुपये का फायदा 10 ग्राम पर हुआ।

1 अक्टूबर से बदल जाएगा बैंकिंग से जुड़ा यह बड़ा नियम, पड़ेगा असर, जानिए
 

ऑफर का आज आखिरी दिन
इस बार 22 अगस्त से शुरू हुई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड Scheme का अंत‍िम द‍िन 26 अगस्त को है. इससे पहले आरबीआई ने पहली सीरीज को 20 जून से 24 जून तक शुरू किया था। जून में आई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की पहली सीरीज के तहत सोने की कीमत 5,091 रुपये प्रति ग्राम तय की गई थी. इस बार कीमत में प्रति ग्राम 106 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।