Insurance Policy: बीमा पॉलिसी पर भी ले सकते हैं लोन, ब्याज दरें भी कम! यह है तरीका

How to get Loan: अगर आप जरूरत के समय लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए बीमा पॉलिसी भी एक बढ़िया विकल्प है. ऐसा कैसे हो सकता है, आज हम आपको इस बारे में विस्तार से समझाते हैं. 
 

Loan Against Insurance Policy: आजकल भागमभाग भरी जिंदगी में कब-कहां भारी भरकम पैसों की जरूरत पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता. ऐसे वक्त में हमें समझ नहीं आता कि कहां से पैसे उधार (Loan) लें, जो हमें आसानी से मिल भी जाएं और जिसे चुकाना हमारे वश में हो. आज हम आपको इस बारे में शानदार टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप बिना किसी जोखिम वाला लोन हासिल कर सकते हैं.

 

Success Story : दो दोस्तों ने 2 लाख रूपये में शुरू किया काम, आज 75 करोड़ से ज्यादा का टर्नऑवर

असल में अगर आपने किसी भी कंपनी की जीवन बीमा पॉलिसी ले रखी है तो आप उस पर लोन (Loan) ले सकते हैं. इसके लिए आपको किसी नॉन-बैकिंग फाइनेंशल कंपनी  (NBFC) या बैंक में संपर्क करना पड़ेगा. वहां से आपको पॉलिसी के बदले कम ब्याज पर आसानी से लोन मंजूर हो जाएगा. 

Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल में राहत, जान‍िए लेटेस्‍ट रेट

आपके लोन पर निर्भर करती हैं ब्याज दरें

बीमा पॉलिसी पर लिए गए लोन (Loan) पर कितना ब्याज देना होगा, यह आपके प्रीमियम के अमाउंट और किश्तों की संख्या पर निर्भर करती है. अगर प्रीमियम और किश्तों की संख्या ज्यादा होगी तो ब्याज की दर उतनी ही कम होगी. अमूमन बीमा पॉलिसी पर लिए गए लोन पर ब्याज की दरें 10 से 12 प्रतिशत के बीच होती हैं. 

ये भी जानें :NPS: नेशनल पेंशन लेने वालों को लगा बड़ा झटका! जानिए क्या हुआ बदलाव

बीमा पॉलिसी वाली कंपनी से भी ले सकते हैं लोन

इसके अलावा आप चाहें तो बीमा पॉलिसी देने वाली कंपनी से भी लोन (Loan) ले सकते हैं. वह कंपनी आपके चुकाए गए बीमा प्रीमियम के आधार पर आपको लोन की रकम तय करती है. आपको वह लोन नियत अवधि में चुकाना होता है. उसकी ब्याज दरें बैंक की तुलना में कम होती हैं. अगर आप लोन नहीं चुका पाते तो आपके कुल प्रीमियम में से लोन की राशि काटकर बाद में वापस कर दी जाती है. आप चाहें तो वहां पर लोन के लिए ट्राई कर सकते हैं. 

7th Pay Commission DA Hike: इस तारीख को होगा महंगाई भत्‍ता बढ़ने का ऐलान, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

इन कागजातों की पड़ती है जरूरत

अगर आप बीमा पॉलिसी के बदले लोन (Loan) लेना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी पॉलिसी वाली कंपनी से संपर्क करें. इसके बाद वहां से लोन का फॉर्म लें और उसे ध्यान से भर लें. अगर किसी बैंक या फाइनेंशल कंपनी से लोन ले रहे हैं तो उनके फॉर्म भर लें. इसके बाद सभी जरूरी कागजातों के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स और उनकी एक-एक फोटोकॉपी लेकर पहुंचें. लोन की रकम हासिल करने के लिए आपको एक कैंसल चेक भी फॉर्म के साथ देना होता है. कागजातों के वेरिफिकेशन के कुछ समय बाद लोन मंजूर कर दिया जाता है.