Milk Price : इस कंपनी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, पहले अमुल ने किया था इजाफा, चेक करें ताजा भाव

आज हर चीज के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। वहीं आज अमूल दूध के दामों में बढ़ोतरी हो गई। अब Mother Dairy ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। जानिए कितने बढ़े दाम।
 

नई दिल्ली : महंगाई दर (WPI) का आंकड़ा गिरकर आने के कुछ घंटों बाद ही मदर डेयरी और अमूल ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया। कीमत में की गई यह बढ़ोतरी 17 अगस्‍त से प्रभावी हो गई है।

Traffic Rule : नहीं कटेगा चालान, जान लिजिए ये नियम, बस कर लें ये छोटा सा काम

थोक महंगाई दर (WPI) के Record स्‍तर पर पहुंचने के बाद अब इसमें गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों में मुद्रास्फीति घटकर 13.93 प्रतिशत पर आ गई। इससे पहले यह मई में 15.88 प्रतिशत की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी. दूसरी तरफ अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमत में इजाफे का ऐलान कर दिया। इन दोनों ही प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ताओं की तरफ से दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करने की घोषणा की गई।


ये खबर भी पढ़ें : यहां चला अजीबोगरीब ट्रेंड, लोग खुश रहने के लिए छोड़ रहे अपनी नौकरी


चारे की भी बढ़ गई कीमतें, इसलिए पड़ा असर
दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी से एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से कम है. GCMMF ने कहा, 'दाम में क‍िया गया यह इजाफा परिचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है।

पिछले वर्ष की तुलना में अकेले पशु आहार लागत बढ़कर लगभग 20 प्रतिशत हो गई है. उत्पादन लागत में वृद्धि के मद्देनजर हमारी सदस्य यूनियनों ने भी पिछले वर्ष की तुलना में किसानों के लिए कीमतों में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि की है।

ये भी जानें : Petrol-Diesel Price Today: क्रूड ऑयल के दाम गिरे, देखिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम

छह माह पहले भी बढ़े थे रेट
नई कीमतें 17 अगस्‍त (बुधवार) से लागू हो गई हैं. अमूल और मदर डेयरी ने पिछले छह महीने में दूध के दाम दूसरी बार बढ़ाए हैं. इससे पहले मार्च की शुरुआत में दोनों ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

अमूल ब्रांड के तहत दूध और अन्य डेयरी उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) ने कहा कि गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें : PM Kisan: अटक सकती है आपकी पीएम क‍िसान सम्मान निधी की 12वीं क‍िस्‍त! ये चार बातें बन सकती हैं वजह


Mother Dairy  भी आज से दो रुपए बढ़ाने वाली है
सहकारी समिति दूध और दुग्ध उत्पादों के लिए उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये के लगभग 80 पैसे दुग्ध उत्पादकों को भुगतान करती है। GCAMF ने कहा कि मूल्य संशोधन से हमारे दूध उत्पादकों के लिए लाभकारी दूध की कीमतों को बनाए रखने और उन्हें उच्च दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।

Mother Dairy  भी बुधवार से दिल्ली-NCR (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करेगी।