FD वालों के लिए बड़ी खबर, अब इतने दिन के निवेश पर मिलेगा 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज

FD News : एफडी में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है कि अब ये बैंक इतने दिन के निवेश पर 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज दे रहे हैं। तो ऐसे में अगर आप भी अपना पैसा FD में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। आप इन बैंकों में तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं कौन-सा बैंक कितने दिन की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है.
 

NEWS HINDI TV, DELHI: एफडी आज भी निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन( Best investment options ) माना जाता है. लेकिन कई बार लोग कम रिटर्न होने की वजह से एफडी ( Bank FD ) में निवेश करने से पीछे हटते हैं, लेकिन आज हम आपको कई ऐसे बैंक के फिक्सड डिपॉजिट ( fixed deposits ) के बारे में बताएंगे जहां आपको 9 फीसदी तक ब्याज मिल जाएगा. स्मॉल फाइनेंस बैंक( Small finance banks FD ) ग्राहकों को ज्यादा ब्याज का फायदा देते हैं. 


स्मॉल फाइनेंस बैंक( Bank FD Rates ) ग्राहकों को 8 से 8.5 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. तो आप भी निवेश से पहले सभी बैंकों के ब्याज की दर चेक कर लें. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक( Small finance banks FD rates ) से लेकर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक तक कई का नाम इस लिस्ट में शामिल है.

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक( AU Small Finance Bank )-

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ( AU Small Finance Bank ) सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 3.75% से 8% की दर से ब्याज दे रहा है. इसके अलावा 18 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8% की रिकॉर्ड दर से ब्याज मिलता है. दरें 24 जनवरी, 2024 से प्रभावी हैं.


इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक -

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक( Which bank gives the highest FD rate? )सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की जमा अवधि के लिए 3.5% से 8.50% तक ब्याज की सुविधा देता है. इसके अलावा बैंक 444 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.50% की दर से रिकॉर्ड ब्याज दे रहा है. यह दरें 21 अगस्त 2023 से प्रभावी हैं. 


ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक-

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ( ESAF Small Finance Bank ) सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 4% से 8.25% तक एफडी पर ब्याज प्रदान करता है. दो साल से तीन साल से कम अवधि के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25% का रिकॉर्ड ब्याज मिल रहा है. ये FD ब्याज दरें 1 जनवरी 2024 से प्रभावी हैं.

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक-

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ( AU Small Finance Bank ) सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 3.75% से 8% की दर से ब्याज दे रहा है. इसके अलावा 18 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8% की रिकॉर्ड दर से ब्याज मिलता ह. दरें 24 जनवरी, 2024 से प्रभावी हैं.

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक -

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की जमा अवधि के लिए 3.5% से 8.50% तक ब्याज की सुविधा देता है. इसके अलावा बैंक 444 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.50% की दर से रिकॉर्ड ब्याज दे रहा है. यह दरें 21 अगस्त 2023 से प्रभावी हैं. 

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक-

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ( ESAF Small Finance Bank ) सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 4% से 8.25% तक एफडी पर ब्याज प्रदान करता है. दो साल से तीन साल से कम अवधि के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25% का रिकॉर्ड ब्याज मिल रहा है. ये FD ब्याज दरें 1 जनवरी 2024 से प्रभावी हैं.

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक-

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 4% से 8.65% तक एफडी पर ब्याज दे रहा है. वहीं, 2 साल और 2 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.65% की दर से ब्याज मिल रहा है.