Gold Price Today 19 April : लगातार बढ़त के बाद अब गिरे सोने के दाम, चेक करें अपने शहर के ताजा रेट
NEWS HINDI TV, DELHI: Gold Silver Price Today : इस महीने सोने और चांदी की कीमतों (sone - chandi ki kimat) में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली। लेकिन आज सोने की कीमत में 670 रुपये की गिरावट आई है. आज सोने की कीमत (sone ka aaj ka rate) घटकर 73 हजार 330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वही 22 कैरेट गोल्ड की कीमत (22 carat gold ki kimat) घटकर 67 हजार 170 रुपए हो गई। 22 कैरेट के सोने की कीमत में करीब 930 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। चांदी की कीमत की बात करें को इसमें मामूली तेजी देखने को मिली। चांदी की कीमकत बढ़कर 83 हजार 300 रुपए हो गए हैं।
इस दिन देखने को मिला था सबसे अधिक उछाल:
यह तो आप जानते हैं कि इस महीने की शुरुआत से ही सोने की कीमत (sone ki kimat) में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली थी। 6 अप्रैल को इसमें सबसे अधिक उछाल देखने को मिला था। इस दिन 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat sone ki kimat) में 1310 रुपये बढ़कर उछाल आया था। 22 कैरेट सोने की कीमत में करीब 1200 रुपए का उछाल देखा गया था। वहीं चांदी की कीमत (chandi ki kimat) बढ़कर 86,000 रुपये प्रति किलो हो गई है।
चार महानगरों में सोने-चांदी का भाव:
दिल्ली – सोने की कीमत 63,970 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 86000 रुपये/1 किलो।
मुंबई – सोने की कीमत 63,820 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 86000 रुपये/1 किलो।
चेन्नई – सोने की कीमत 52,285 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 89500 रुपये/1 किलो।
कोलकाता- सोने की कीमत 63,820 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 86000 रुपये/1 किलो।
शहर – 22K का रेट – 24K का रेट – 18K का रेट
हैदराबाद – 58,500 – 63,820 रुपये प्रति 10 ग्रामॉ
केरल – 58,500 – 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम
पुणे – 58,500 – 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम
वडोदरा – 58,550 – 63,870 रुपये प्रति 10 ग्राम
अहमदाबाद – 58,550 – 63,870 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर – 58,650 – 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम
लखनऊ – 58,650 – 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोयंबटूर – 59,150 – 64,530 रुपये प्रति 10 ग्राम
पटना – 58,550 – 63,870 रुपये प्रति 10 ग्राम
चंडीगढ़ – 58,650 – 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम
भुवनेश्वर – 58,500– 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम
युद्ध और मंदी के दौरान देखने को मिलती है बढ़त
जब भी दुनिया में युद्ध और मंदी की स्थिति बनी है, सोने-चांदी के कीमतों में (sone - chandi ki kimat) उछाल देखने को मिले हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर ईरान और इजरायल के बीच की तनाव बढ़ता है तो सोने के कीमत (sone ki kimat) और बढ़ सकते हैं।