News hindi tv

Post Office की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन करें निवेश, केवल ब्याज से कमा लेंगे 12 लाख रुपये

Investment Planning : दरअसल, वरिष्ठ नागरिकों वरिष्ठ नागरिकों के पास रिटायरमेंट फंड के तौर पर जिंदगी भर की मेहनत से इकट्ठी की गई जमा पूंजी होती हैं। इसे लेकर वो किसी तरह का रिस्‍क नहीं लेना चाहते. ऐसे में पोस्‍ट ऑफिस (post office) की ये स्कीम आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन (senior citizen) को तगड़ा ब्याज मिल रहा है। अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं तो यहां निवेश कर आप ब्याज (maximum interest rate) से लाखों रुपये कमा सकते है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं-

 | 
Post Office की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन करें निवेश, केवल ब्याज से कमा लेंगे 12 लाख रुपये

NEWS HINDI TV, DELHI: रिटायरमेंट के बाद ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (bank fixed deposit) यानी एफडी करना सुरक्षित विकल्प मानते हैं | ये काफी सुरक्षित तो होता है लेकिन इसमें इंटरेस्ट रेट कम मिलता है | ऐसे में हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपका पैसा एक रेगुलर बैंक एफडी (bank FD) जितना ही सुरक्षित होगा लेकिन इसमें आपको एफडी से ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलेगा |

 

 

 

 

Shukra Gochar 2024 : इन 5 राशियों पर 'धन के देवता' होंगे मेहरबान, करियर में मिलेगी बेहिसाब तरक्की

सीनियर सिटीजन्स के लिए सेविंग स्कीम

भारतीय डाक विभाग (Indian Post Office) सीनियर सिटीजन्स के लिए एक जबरदस्त स्कीम चला रही है। इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन (Senior citizen post office scheme)  घर बैठे अपनी जमा पूंजी से 12 लाख से ज्यादा ब्याज की कमाई कर सकते हैं। पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) सीनियर सिटीजन्स के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम चला रही है (Senior Citizens Savings Scheme- SCSS) जिसमें जमा की गई रकम पर आपको मोटा ब्याज मिलेगा | मौजूदा समय में सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम में 8.2 प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है। जानिए SCSS से जुड़ी खास बातें |


कितनी जमा कर सकते हैं अधिकतम रकम


सीनियर सिटीजन (senior citizens)  सेविंग्स स्कीम (savings scheme) में कोई भी सीनियर सिटीजन अधिकतम 30,00,000 रुपये तक निवेश कर सकता है। वहीं, न्‍यूनतम निवेश की सीमा 1,000 रुपये है। इस स्‍कीम में जमा राशि पर तिमाही आधार पर ब्याज दिया जाता है। यह स्कीम 5 साल बाद मैच्‍योर हो जाता है। कोई भी व्‍यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या इससे ज्‍यादा है, वो इस स्‍कीम में निवेश कर सकता है। वहीं, वीआरएस लेने वाले सिविल सेक्‍टर के सरकारी कर्मचारियों और डिफेंस से रिटायर होने वाले लोगों को कुछ शर्तों के साथ उम्र सीमा में छूट दी जाती है।


 

बिना कीमत पूछे बिकती है ये ज्यादा माइलेज देने वाली कार, जानिए क्या हैं खासियत

सिर्फ ब्‍याज से कमा सकते हैं 12 लाख रुपये से ज्यादा


अगर आप चाहें तो सीनियर सिटीजन्स सेविंग्‍स स्‍कीम (Senior Citizens Savings Scheme) से अधिकतम 12,30,000 रुपये तक सिर्फ ब्‍याज से कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अधिकतम 30,00,000 रुपये डिपॉजिट करने होंगे। अगर आप 30,00,000 लाख रुपये इस स्‍कीम में जमा करते हैं, तो 5 साल में इस पर आपको 8.2 प्रतिशत के हिसाब से 12,30,000 रुपये का ब्याज मिलेगा। यानी 5 साल बाद आप 42,30,000 रुपये का मैच्‍योरिटी अमाउंट पा सकते हैं |

अगर आप इस स्‍कीम का फायदा 5 साल बाद भी जारी रखना चाहते हैं, तो जमा राशि मैच्‍योर होने के बाद खाते की अवधि तीन साल के लिए बढ़ा सकते हैं। इसे मैच्‍योरिटी के 1 साल के भीतर बढ़ाया जा सकता है। एक्‍सटेंडेट खाते पर मैच्‍योरिटी की तारीख पर लागू दर पर ब्याज मिलता है। इस स्कीम इस स्कीम में सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है |