Gold Price Today 9 May : रिकॉर्ड स्तर से इतना गिरा सोना, खरीदने से पहले चेक करें 22 और 24 कैरेट सोने के रेट

Gold Price Today 9 May 2024 : हाल ही में सोना खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, सोने की कीमत (sone ki kimat) गिर रही है। और आपको बता दें कि अब तक सोना रिकॉर्ड स्तर से करीब 2000 रुपये तक गिर चुका हैं। सोना 138 रुपये गिरकर 71010 रुपये पर ट्रेंड करता नजर आया। चांदी 364 रुपये गिरकर 82514 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती दिखी...
 

NEWS HINDI TV, DELHI : Gold-Silver Price Today : दरअसल, अप्रैल में सोने की कीमत (sone ki kimat) अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी. लेकिन अक्षय तृतीया से पहले सोने के भाव (sone ka aaj ka bhaav) में गिरावट आई है. इससे सोना खरीदने की योजना बना रहे लोगों को भी थोड़ी राहत मिली है। अब तक सोना रिकॉर्ड स्तर से करीब 2000 रुपये तक गिर चुका है।

बुधवार को एमसीएक्स (mcx) पर भी सोने और चांदी के रेट (sone or chandi ka aaj ka rate) में गिरावट देखी गई. शादी के सीजन में लोगों द्वारा ज्वेलरी खरीदने से बाजार में तेजी है. लेकिन इस बार सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के कारण अक्षय तृतीया पर बिक्री कम रहने की उम्मीद है.

र‍िकॉर्ड लेवल से क‍ितना ग‍िरा सोना-

आपको बताते चलें कि 19 अप्रैल को 24 कैरेट वाले सोने का रेट (24 carat gold rate) चढ़कर 73596 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया था. लेक‍िन बुधवार को यह 71725 रुपये पर देखा गया. हालांक‍ि बुधवार के कारोबारी सत्र में सोने की कीमत में 57 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की तेजी देखी गई. इस तरह सोना आज की तरीख में 1,871 रुपये ग‍िरकर कारोबार कर रहा है. यह ग‍िरावट प‍िछले करीब 15 द‍िन में आई है. दूसरी तरफ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (mcx gold price) पर भी बुधवार को सोने-चांदी में (sone or chsndi ki kimat) ग‍िरावट देखी गई.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमसीएक्‍स (MCX) पर सोना 138 रुपये ग‍िरकर 71010 रुपये पर ट्रेंड करते देखा गया. चांदी 364 रुपये टूटकर 82514 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही है. सर्राफा बाजार में 23 कैरेट वाला गोल्‍ड (23 carat gold) 71438 रुपये, 22 कैरेट 65700 और 18 कैरेट वाला सोना (18 carat gold) 53794 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया। अगर चांदी की बात करें तो यह पुराने स्‍तर पर ही कायम रही. इसमें केवल 2 रुपये की तेजी देखी गई और यह 81663 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.