Gold Price Today: सोना-चांदी के भाव हुए धड़ाम, ताजा रेट जान हो जाओगे खुश !
NEWS TV HINDI,DELHI : सोने की कीमतों (gold price update) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज सोना और चांदी (Gold-Silver) दोनों की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.आज गोल्ड का भाव 55,900 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है. वहीं, चांदी का भाव (Silver Price Today) 65,000 रुपये के लेवल पर क्लोज हुई है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. आइए चेक करें आज 10 ग्राम गोल्ड का रेट क्या है.
सोना-चांदी हो गया सस्ता
दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड का भाव आज 285 रुपये की गिरावट के साथ 55,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन में गोल्ड का भाव 56,235 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी भी आज सस्ती हो गई है. चांदी की कीमत भी 620 रुपये घटकर 65,005 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई हैं.
ये भी पढ़े - PPF में पैसा लगाने वालों की मौज, 31मार्च को खाते में आएगी रकम
ग्लोबल बाजार में सस्ता हुआ सोना
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट(international market) की बात करें तो यहां पर सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड का भाव 1,821 डॉलर प्रति औंस रह गया है. वहीं, चांदी का भाव 21.29 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
रिलायंस सिक्योरिटीज(Reliance Securitie) के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि उम्मीद से कहीं बेहतर अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों के सामने आने तथा फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की आक्रामक टिप्पणी आने से सोने में गिरावट रही है.
चेक करें अपने शहर के रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन(Indian Bullion and Jewelers Association) के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
गोल्ड खरीदने से पहले रखें ध्यान
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.