Gold Silver Price : चांदी पहुंची 73,000 के पार, सोने की कीमतों पर लगा ब्रेक, जानिए अपने शहर के ताजा रेट

Latest prices of gold - silver : आपको बात दें कि हाल ही में वाराणसी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। और जो लोग इस समय सोने की खरीदने करने के बारे में सोच रहे हैं। उनके लिए यह सही मौका हैं। क्योंकि सोने की कीमतों पर ब्रेक लगा हुआ हैं। जान लें सोने और चांदी के आज के ताजा भाव...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: वेडिंग सीजन के दौर याबी समाप्त होने वाला है। वेडिंग सीजन के आखरी वक्त में सोने - चांदी (Gold Silver Price) के कीमत भी अब ठहर गई है। यूपी के वाराणसी में मंगलवार (5 मार्च) को सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत भी स्थिर रही। बताते चलें कि सोने - चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है।

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 5 मार्च को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 58900 रुपये रही। 4 मार्च को भी इसका यही भाव था। वहीं 3 मार्च को इसकी कीमत 58050 रुपये थी। 2 मार्च को भी इसका यही भाव था। इसके पहले 1 मार्च को सोने की कीमत 57750 रुपये थी। 27,28 और 29 फरवरी को भी इसका यही भाव था। वहीं 26 फरवरी को इसकी कीमत 57850 रुपये थी। 25 फरवरी को इसका भाव 57650 रुपये था।


ये है 24 कैरेट का भाव:

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 64210 रुपये रही। 4 मार्च को भी इसका यही भाव था। वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि  मार्च महीने में सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव के बाद अब इसकी कीमतें ठहर गई  है। उम्मीद है बाजार में आगे भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।

चांदी के भाव ठहरे:

सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया। बाजार में चांदी का भाव 73600 रुपये रहा। 4 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी।इसके पहले 3 मार्च को इसका भाव 75000 रुपये था।2 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी।वहीं 1 मार्च को इसका भाव 74200 रुपये था।इसके पहले 29 फरवरी को इसकी कीमत 73900 रुपये थी। वहीं 28 फरवरी को इसका भाव 74000 रुपये था। इसके पहले 27 फरवरी को इसकी कीमत 74500 रुपये थी।