Home Loan वालों को मिलेगी बड़ी राहत, RBI ने बैंकों को जारी किए निर्देश
RBI News: हाल ही में आरबीआई ने बैंको को निर्देश जारी किए है जिसके तहत होम लोन लेने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। तो ऐसे में अगर आपने भी होम लोन ले रखा है और किस्त नहीं चुका पा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। चलिए नीचे खबर में जानते है आरबीआई के इस नए रुल से क्या फायदा मिलने वाला है।
NEWS HINDI TV, DELHI : Home Loan- वर्तमान समय में घर या कार लेने के लिए कई बैंक लोन ऑफर( bank loan offer ) करते हैं। इसके अलावा कई लोग अपनी आम जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन भी लेते हैं। लोन आसानी से मिल जाता है, लेकिन ईएमआई( EMI ) भरने में लोगों को परेशान होती है। कई बार लोगों के सामने ऐसी परिस्थिति आती है कि वो आसानी से ईएमआई नहीं भर पाते हैं। इस तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आरबीआई ने एक नियम( RBI new rule ) बनाया है।
क्या कहता है आरबीआई का नियम?
क्रेडिट इंफोर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड’ ( CIBIL Score ) लोगों के लोन या क्रेडिट कार्ड के खर्चों पर नजर रखता है। एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें चौंकाने वाला खुलासे किए गए थे। इसमें बताया गया था कि लोगों में असुरक्षित लोन (क्रेडिट कार्ड से खर्च) लेने की आदत बढ़ रही है। पर्सनल लोन( personal loan ) भी कोविड के पहले के स्तर से अधिक हो गया है। इस रिपोर्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक को चेतावनी देने का काम किया है।
कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें लोन चुकाने में परेशानी हो रही थी। ऐसे लोगों को राहत देने के लिए आरबीआई की तरफ से कई गाइडलाइंस बनाई गई हैं। यह लोन डिफॉल्टर्स के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि इसकी वजह से लोन चुकाने के लिए अधिक समय मिल जाता है। आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार, अगर आप लोन नहीं भर पा रहे हैं, तो रीस्ट्रक्चर करवा सकते हैं।
अगर किसी शख्स की ईएमआई 50 हजार है, तो वह अगर चाहे तो इस रकम को रीस्ट्रक्चर करवाकर लोग समय में बदलाव करा सकता है। इससे उसकी ईएमआई 0 हजार से कम होकर 25 हजार रुपये तक हो सकती है।