Home Loan : आपकी 50 हजार रुपये की है कमाई, जानिये कितना मिलेगा होम लोन, यहां समझें कैलकुलेशन

Home Loan : अगर आप खुद का कोई कारोबार करते हैं तो आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे और बैंक की शर्तों को पूरा करना होता है तो आपको भी होम लोन मिल सकता है.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 

NEWS HINDI TV, DELHI: सपनों का घर पाने के लिए होम लोन लेने की भी जरूरत पड़ सकती है. किसी को कितना होम लोन (Home Loan) मिल सकता है, यह काफी हद तक आपकी इनकम पर निर्भर करता है. इतना ही नहीं यह आपके क्रेडिट स्कोर पर भी उतना ही निर्भर करता है. उदाहरण के लिए अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये प्रति माह है तो आपको कितनी राशि तक का होम लोन (Home Loan Eligibility) मिल सकता है, इसे समझना जरूरी है. आइए हम यहां इसके कैलकुलेशन को समझते हैं.

₹50 हजार की सैलरी पर कितना मिलेगा-


अगर आप नौकरी करते हैं और आपकी सैलरी 50 हजार रुपये मंथली है तो आप आसानी से जान सकते हैं कि कितनी राशि आपको होम लोन के तौर पर मिल सकती है. बैंक बाजार के कैलकुलेशन के मुताबिक, 50 हजार रुपये मंथली सैलरी पर अगर आप 20 साल के लिए होम लोन लेना चाहते हैं और ब्याज दर 7 प्रतिशत है और आप पर कोई बकाया लोन नहीं है तो आपको 32,24,563 रुपये तक होम लोन (Home Loan Eligibility) मिल सकता है.

कितना बदल जाता है लोन अमाउंट-

यहां ध्यान रखें कि यह तब जब आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा. अगर आप यही लोन 10 साल के लिए लेते हैं तो आपको 21,53,159 रुपये ही लोन मिल सकेगा. अगर आप 15 साल के लिए लोन लेते हैं तो 27,81,399 रुपये होम लोन मिलेगा. अगर आप खुद का कोई कारोबार करते हैं तो आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट्स दिखाने  होंगे और बैंक की शर्तों को पूरा करना होता है तो आपको भी होम लोन (Home Loan) मिल सकता है.

कौन ले सकता है होम लोन-

होम लोन (Home Loan) के मामले में बैंकों की अपनी पॉलिसी है. कुछ बैंक 18 साल से 70 साल तक तो कुछ बैंक 21 साल से 60 साल तक की उम्र के लोगों को होम लोन ऑफर करते हैं. होम लोन में क्रेडिट स्कोर का बहुत महत्वपूर्ण है. जानकारों का कहना है कि अगर आप लंबे समय के लिए लोन लेते हैं तो आपकी एलिजिबिलिटी (Home Loan Eligibility) में सुधार होता है. इसमें आपकी ईएमआई भी थोड़ी सुविधाजनक होती है, लेकिन आखिर में आप बैंक को बहुत ज्यादा् ब्याज चुकाएंगे.