Marriage Loan : शादी के खर्च की अब न लें टेंशन, आसानी से मिल जाएगा लोन
Marriage Loan : अपनी पैसों से संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग अक्सर लोन का सहारा लेते है। भारत में शादियां अकसर बड़ी धूमधाम से की जाती है। ऐसे में कर्जा चढ़ जाना कोई नई बात नही है। इसलिए आज हम आपको लोन, विशेष रूप से वेडिंग लोन के बारें में बताएंगे जिसे उपरांत अब आपको शादी के खर्च की चिंता करने की कोई आवश्यता नही है। आइए जान लेते है विस्तार से...
NEWS HINDI TV, DELHI : लोन शब्द से तो हम सभी परिचित हैं. हममें से कई लोगों ने होम लोन, एजुकेशन लोन या फिर किसी प्रोडक्ट की खरीदारी के लिए लोन लिए हैं. दरअसल अपनी रेगुलर इनकम से खरीदारी या पढ़ाई पूरी ना होने की स्थिति में लोन का सहारा लिया जाता है. इसलिए आज हम आपके साथ विशेष रूप से वेडिंग लोन (Wedding Loan) से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगे.
आज कल जिस तरह से डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, ठीक वैसे ही अब लोग अपनी डी-डे के लिए भी लोन ले रहें और अलग-अलग बैंक भी वेडिंग लोन देकर कपल और उनकी फेमली और फ्रेंड को इस एक दिन को यादगार बनाने में मदद कर रही. चलिए जानते हैं शादी के लिए लोन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी.
जान लें किन-किन बैंकों से ले सकते हैं शादी के लिए लोन?
बता दें कि मैरेज लोन (Wedding laon) लेने की प्रक्रिया भी ठीक अन्य लोन लेने की तरह है. इसलिए वेडिंग लोन लेने के लिए सीधे बैंक से संपर्क करना चाहिए. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक जैसे अन्य बैंकों से लोन लिया जा सकता है. लोन की राशि 50 हजार से 20 लाख रुपय तक हो सकती है. लोने लेने के बाद व्यक्ति को हर महीने ईएमआई के माध्यम से बैंक को पैसे चुकाने होंगे.
बैंको के वेडिंग लोन और इंट्रेस्ट रेट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)- 10.65%-15.15%
एचडीएफसी (HDFC Bank)- 11.00%
आईसीआईसीआई (ICICI Bank)- 10.75%
एक्सिस बैंक (Axis Bank)- 10.49%
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)- 10.99% से शुरू
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank)- 10.49% से शुरू
ये मौजूदा इंट्रेस्ट रेट्स हैं, इनमें बदलाव भी देखे जा सकते हैं.
ऐसे कर सकते है वेडिंग लोन अप्लाई?
शादी के लिए लोन लेने की प्लानिंग कर रहें हैं, तो इसके लिए योग्यता एवं कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है. जैसे:
1.लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए
2.व्यक्ति की मासिक आय 15,000 रुपय होनी चाहिए
3.क्रेडिट स्कोर 750 या इससे ज्यादा होना चाहिए
ये डाक्यूमेंट्स भी आवश्यक है
1.आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड
2.स्थाई पता
3.बीते 3 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
4.बीते 3 महीने की सैलरी स्लीप
5.रोजगार प्रमाण पत्र
6.फॉर्म 16 या बीते साल का आईटीआर