RBI ने बैंकों में लावारिस पड़े 42,270 करोड़ को लेकर उठाया ये कदम, आप भी जान लें

Bank News : क्या आप जानते हैं कि बैंकों में लावारिस पड़े पैसे की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आपको बता दें कि अब यह संख्या 42000 करोड़ तक पहुंच गयी हैं। और इसी के चलते RBI ने  बैंकों में लावारिस पड़े 42,270 करोड़ को लेकर अहम कदम उठाया हैं, जानिए...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: देश में अनक्लेम्ड डिपॉजिट FY23 में FY22 की तुलना में 28 प्रतिशत बढ़ चुका है। इस बात की जानकारी खुद संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने दी है।सरकार ने हाल ही बताया कि बैंकों के पास कुल अनक्लेम्ड डिपॉजिट (Unclaimed Deposit) 42,270 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल के आंकड़ों से 28 प्रतिशत अधिक है। 42,270 करोड़ रुपये में से 36,185 करोड़ रुपये सरकारी बैंक में और 6,087 करोड़ रुपये प्राइवेट बैंक में है।

क्या होता है अनक्लेम्ड डिपॉजिट?

एक कोई सेविंग या करेंट अकाउंट (savings or current account) पिछले 10 साल से संचालित नहीं हुआ हो या फिर किसी एफडी को उसके मैच्योरिटी डेट के बाद से 10 साल का समय हो गया है और कोई क्लेम करने वाला नहीं आया तो ऐसी संपत्ति को अनक्लेम्ड डिपॉजिट (Unclaimed Deposit) कहते हैं।

आरबीआई का उदगम पोर्टल करेगा मदद-

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का उदगम पोर्टल अनक्लेम्ड डिपॉजिट से संबंधित जानकारी देखने में आपकी मदद करता है। उदगम वेबसाइट को रिजर्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT), भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाएँ (IFTAS), और सहयोगी संस्थानों के सहयोग से बनाया गया है।आपको बता दें कि आरबीआई की उदगम वेबसाइट पर अभी तक 30 बैंकों ने अनक्लेम्ड डिपॉजिट (Unclaimed Deposit) की जानकारी दी है।

उदगम पोर्टल पर कैसे देखें अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जानकारी:-

  • सबसे पहले आपको उदगम पोर्टल पर जाकर लॉग इन करना होगा। यदि आपने उदगम पोर्टल पर रजिस्टर नहीं किया है तो पहले आपको खुद को रजिस्टर करना होगा
  • रजिस्टर करने के लिए आपको मोबाइल नंबर, आपका नाम, पासवर्ड, कैप्चा, I Agree और I Declare बॉक्स को क्लिकर कर खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्टर होने के बाद आप लॉग इन हो जाएंगे और इस वेबसाइट पर मौजूद 30 बैंकों में से अनक्लेम्ड डिपॉजिट (Unclaimed Deposit) को खोज पाएंगे।