SCSY Update : सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के नियमों में सरकार ने किए बड़े बदलाव
Senior Citizen Saving Scheme update : वैसे तो वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की बचत की स्कीमें चली हुई है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है सरकार द्वारा बचत योजना के नियमों में किए बदलावों के बारे में।
NEWS HINDI TV, DELHI : लोग अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अलग-अलग तरीके से बचत करना शुरू कर देते है। अपने बुढ़ापे को आर्थिक तौर पर सुरक्षित रखने के लिए कई लोग जवानी से ही निवेश (invest in early age) करना शुरू कर देते हैं। जबकि, कुछ एक उम्र हो जाने के बाद अपने पैसों को सीनियर सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Yojana) में निवेश कर देते हैं जिससे उनकी आर्थिक मजबूती भविष्य में बनी रहे। ये स्कीम खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens updates) के लिए है जिसमें अगर आप भी निवेश करते हैं तो इससे संबंधित हर अपडेट की जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाके नियमों में सरकार ने बदलाव कर दिया (government made changes in SCSY) है, जिसे लेकर पहले भी नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। सरकार ने 7 नवंबर, 2023 को अधिसूचना भी जारी की थी जिसके तहत कई नियमों में बदलाव हो चुका है। अगर आप इस योजना से जुड़े हुए हैं और पैसा निकालने की सोच रहे हैं, तो आइए इससे संबंधित नए अपडेट के बारे में पहले जान लीजिए।
Senior Citizen Saving Scheme New Rules
इस योजना (Senior Citizen Saving Scheme) में निवेश करने के लिए लोगों को खाता खोलना पड़ता है, जिसे कई बार 1 साल में बंद भी करना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो आपको बता दें कि अब प्री-मैच्योर निकासी (Pre-Mature Withdrawal rules) के नियमों में बदलाव हो गए हैं। बदलावों के तहत अगर खाते को खोलने के 1 साल के अंदर बंद किया गया तो ऐसे में जमा राशिक का 1 प्रतिशत आपको काटकर वापस किया जाएगा। जबकि, ऐसी स्थिति में पहले जमा राशि पर 1 फीसदी ब्याज काटकर वापस लौटाया जाता था।
महीने के हिसाब से मिलेगी रकम
बदलाव के बाद बने नए नियमों की मानें तो वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 2, 3 या 5 साल तक के लिए किए गए निवेश के बाद अगर आप 6 महीने या सालभर के अंदर अपना खाता बंद करते हैं तो आपको जितने महीने हुए उस हिसाब से रकम वापस की जाएगी। जबकि, उस पर मिलने वाले ब्याज का लाभ (benefit of interest after Account Closed) भी दिया जाएगा। ब्याज दर का फायदा डाकघर बचत खाते की ओर से दिया जाएगा।
5 साल के टाइम पीरियड में हुए बदलाव
हाल ही में नियमों में हुए बदलाव में एक बदलाव ये हुआ है कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना से 5 साल के टाइम पीरियड को हटा दिया (5 year time period limit removed in SCSY) गया है। अगर आप 5 साल तक के लिए निवेश करते हैं तो चार साल के अंदर ही अपना खाता बंद कर देते हैं तो ऐसे में आपको अपने बचत खाते पर ब्याज का फायदा दिया जाएगा। इससे पहले ब्याज दर का फायदा 3 साल तक मिलता था।