सीनियर सिटीजन को FD पर ये बैंक दे रहा हैं तगड़ा ब्याज

Fixed deposits interest rate - बुढ़ापे में एफडी (Fixed Deposit) से मिलने वाला ब्याज वरिष्ठ नागरिकों की एक अहम इनकम होती है. ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को एफडी (Senior Citizen FD) पर मिलने वाला ब्याज जितना अधिक होता है, उन्हें उतना ही ज्यादा फायदा होता है. मौजूदा वक्त में बहुत सारे प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की तरफ से सीनियर सिटीजन एफडी पर शानदार ब्याज दर मुहैया की जा रही है. एसबीआई सीनियर सिटीजन (senior citizen) को इस योजना के तहत जरबदस्त ब्याज ऑफर कर रहा है।  आइए नीचे खबर में जानते हैं- 

 

NEWS HINDI TV, DELHI: देश का सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) ग्राहकों को बेस्ट ऑफर दे रहा है। बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों का खास ध्यान रखता है और उनके लिए कई योजनाएं भी चला रहा है। SBI बैंक सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर सर्वोत्तम स्कीम चला रहा है। एसबीआई सर्वोत्तम योजना (SBI Best Plan) में ब्याज 7.90 फीसदी का ऑफर कर रहा है।

SBI सर्वोत्तम स्कीम

Sone ka bhav : ऑल टाइम हाई से 1815 रूपए सस्ता हो गया सोना, दुकानों पर ग्राहकों की लगी भीड़


SBI की सर्वोत्तम योजना में पीपीएफ, NSC और पोस्ट ऑफिस की सेविंग योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। एसबीआई की इस योजना के सबसे बड़ा फायदा है कि ये सिर्फ एक साल और 2 साल की ही स्कीम है। यानी, आप कम समय में बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं। एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में ग्राहकों को 2 साल की जमा यानी एफडी पर 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ये ब्याज दर आम जनता के लिए है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी योजना पर 7.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं, एक साल के निवेश पर आम जनता को 7.10 फीसदी और सीनिसर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

मिलता है कंपाउंड इंटरेस्ट का फायदा

सीनियर सिटीजन (senior citizen) के लिए 15 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये से अधिक के 1 साल के सर्वोत्तम डिपॉजिट पर सालाना यील्ड 7.82 फीसदी है। जबकि, दो साल के डिपॉजिट के लिए यील्ड 8.14 फीसदी है। 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की बल्क डिपॉजिट पर SBI सीनियर सिटीजन को 1 साल के लिए 7.77 फीसदी और 2 साल के लिए 7.61 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। इस स्कीम में कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है।


ये हैं योजना के फायदे

एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में ग्राहक को न्यूनतम 15 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं। ये योजना उनके लिए बेस्ट है जिनका रिटायरमेंट हुआ है और उनके पास पीएफ फंड का पैसा आया हुआ है। वह एसबीआई की इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें 2 करोड़ रुपये से अधिक निवेश का भी ऑप्शन है लेकिन ब्याज 0.05 फीसदी कम है। हालांकि, इस योजना में कब तक पैसा निवेश कर सकते हैं इसकी जानकारी वेबसाइट पर नहीं है।

Love Story : जवान भतीजे से दिल लगा बैठी 40 साल की चाची, उसके बाद जो हुआ...

मैच्योरिटी से पहले नहीं निकाल सकते पैसा

एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में समय से पहले पैसा नहीं निकाल सकते। ये नॉन-कॉलेबल योजनाएं हैं जिनमें समय से पहले पैसा नहीं ले सकते। अगर समय से पहले पैसा निकालते हैं तो चार्ज देना होगा।