FD में 1 लाख रुपये के कब बन जाएंगे 2 लाख, इस रूल की मदद से चुटकियों में लगाएं पता

Bank FD में पैसे कितने समय में डबल होंगे। ये हर निवेशक जानना चाहता है। कोई भी निवेश कितने समय में दोगुना होगा। ये आप आसानी से रूल 72 के जरिए जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने इन्वेटमेंट टूल (पीपीएफ एफडी एससीएसएस) पर मिलने वाली ब्याज को 72 में भाग देना होगा। इसके आपके सामने वह संख्या आ जाएगी जिसमें आपका निवेश दोगुना होगा।आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 

NEWS HINDI TV, DELHI: हर निवेशक चाहता है कि उसका पैसा जल्द से जल्द डबल हो जाए। पीपीएफ और एफडी जैसी योजनाओं में निवेश कितने समय में डबल होगा। ये जानने के लिए निवेशकों को कई बार वित्तीय सलाहाकार की मदद लेनी पड़ती है। अर्थशास्त्र के एक साधारण से फार्मूले से आप आसानी से चुटकियों में पता लगा सकते हैं कि आपका पैसा कितने समय में दोगुना होगा।

रूल 72 (Rule 72)-

कोई भी निवेश कितने समय में दोगुना होगा। ये आप आसानी से रूल 72 के जरिए जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने इन्वेटमेंट टूल (पीपीएफ, एफडी, एससीएसएस) पर मिलने वाली ब्याज को 72 में भाग देना होगा। इसके बाद आपके सामने वह संख्या आएगी कि कितने वर्षों में आपका रिटर्न दोगुना हो जाएगा।

Bank FD में कितने समय में पैसा होगा डबल-

ज्यादातर बैंकों की ओर से 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की बैंक एफडी ऑफर की जाती है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एफडी पर अधिकतम 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। अगर यहां पर रूल 72 को लागू किया जाए तो आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कितने समय में आपका पैसा डबल होगा।

रूल 72: 72/7.1= 10.14 वर्ष। अगर आप एसबीआई की सबसे अधिक ब्याज वाली एफडी में पैसा लगाएंगे तो आपका पैसा 10.14 वर्ष में दोगुना हो जाएगा।
इस रूल का इस्तेमाल आप रिटर्न देने वाले किसी भी उपक्रम के लिए कर सकते हैं। पता लगा सकते है कि आपका रिटर्न कितने समय में दोगुना हो जाएगा।