Sapna Chaudhary: अब इस भाषा में गाना चाहती हैं सपना चौधरी, बताया बिहार की कौनसी डिस है फेवरेट

वैसे तो लोग सपना चौधरी का हरियाणा से ही नाता समझते हैं, लेकिन बता दें कि सपना चौधरी का बिहार से भी नाता है, जी हां, सपना का बिहार से नाता उनके फैंस के अच्छे दर्शकों एवं श्रोताओं का है। सपना बिहार कई बार आ चुकी हैं. जब भी यहां आती हैं, तो अपना सा लगता है. यहां के लोग भी उनके गाने और डांस को बहुत पसंद करते हैं और सपना को खुब प्यार देते हैं।
 
NEWS HINDI TV मुजफ्फरपुर. तेरी आख्या का यो काजल, मने करे से गोरी घायल.. चर्चित डांसर सपना चौधरी मुजफ्फरपुर आई और लोगों को अपना दीवाना बना कर चली गईं. जी हां! बुधवार को सपना चौधरी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर आई हुई थीं. बकौल सपना, उन्हें बिहार का फूड आइटम लिट्टी-चोखा बेहद पसंद है. वह कहती हैं कि हमेशा से लिट्टी चोखा खाती हैं. लिट्टी- चोखा उनके पसंदीदा खानों में से एक है.

बिहार पहुंची थीं सपना चौधरी

सपना ने कहा कि वह बिहार कई बार आ चुकी हैं. जब भी यहां आती हैं, तो अपना सा लगता है. यहां के लोग भी उनके गाने और डांस को बहुत पसंद करते हैं. इसी का नतीजा है कि आज लोग उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि जब भी बिहार आने का मौका मिलता है, यहां चली आती हूं.

Bhojpuri Top 5 Paid Actrees: भोजपुरी इंडस्ट्री की ये 5 पांच हिरोइन फीस के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ देती है पीछे

चाहने वालों की फरमाइश भी की पूरी

इस दौरान वह अपने चाहने वालों से भी मुखातिब हुई. उनकी फरमाइश पर अपने मशहूर गीत तेरी आख्या का यो काजल भी गाकर उन्होंने सुनाया.सपना चौधरी को देखने के लिए मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा क्लब रोड में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

Bihar: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का वीडियो जमकर हो रहा वायरल, स्टेज पर लगाती दिखी ठुमके

सपना को चाहने वालों की भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सभी सपना चौधरी की एक झलक पाने को बेताब हो उठे थे. जैसे ही सपना स्टेज पर आई कि लोग झूमने लगे. सपना ने भी गीत गाकर और स्टेज पर डांस कर अपने चाहने वालों की हसरत पूरी की.

सपना चौधरी ने किया डांस

भोजपुरी में गाना चाहती हैं सपना चौधरी 

मुजफ्फरपुर में ‘बिहारी बाय नेचर’ रेस्टोरेंट के उद्घाटन में पहुंची सपना चौधरी ने बताया कि उन्हें भोजपुरी भाषा बेहद पसंद है. भोजपुरी की मिठास से उन्हें बेहद लगाव है. आगे सपना कहती हैं कि वह हमेशा से भोजपुरी दर्शकों के लिए काम करना चाहती है. भविष्य में ऐसा अवसर मिला तो भोजपुरी के गाने और फिल्में जरूरी करूंगी.