Bhojpuri Video Viral : भोजपुरी एक्ट्रेस ने डबल बैड पर किया शरीर तोड़ रोमांस

Bhojpuri Dance Video : भोजपुरी सिनेमा के गानें आजकल लोग बहुत पसंद करते है। भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर बार-बार देखे जा रहे हैं।  हाल ही में भोजपुरी सिनेमा का एक वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में खूब वायरल हो रहा है। 

 

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी सिनेमा का खुमार आजकल लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर बार-बार देखे जा रहे हैं। अब हाल ही में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का एक गाना इंटरनेट वर्ल्ड में खूब वायरल हो रहा है।

गाने का टाइटल ‘गर्मी बुझाला रानी’ (Garmi Bujhala Rani) है। ये गाना फिल्म ‘इच्छाधारी’ (Icchadhari) का है। ‘टाइटल गर्मी बुझाला रानी’ गाने को रानी चटर्जी और अवधेश मिश्रा (Avadhesh mishra) पर फिल्माया गया है।

<a href=https://youtube.com/embed/PwQjf5pluRg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/PwQjf5pluRg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="HD गर्मी बुझाला रानी # Garmi Bujhala Rani # Bhojpuri Songs 2016 # New Bhojpuri Songs" width="641">

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि अवधेश मिश्रा और रानी का जबदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है, जिसे देख फैंस के भी पसीने छूटने लगे हैं। इस गाने को Mohan Rathore और Alka Jha ने गाया है, जबकि गाने के लिरिक्स Azad Singh ने दिए हैं और बोल Manoj K Kushwaha ने लिखे हैं। बता दें कि गाने को अब तक 8,424,503 व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा गाने को BIHARIWOOD नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।