Dance Video Viral : मुस्कान बेबी ने ढहाया 28 की जवानी का कहर, काले सूट में लगाएं ठुमके

हरियाणा की दूसरी 'सपना चौधरी' कही जाने वालीं मुस्कान बेबी के भी खूब फैन्स हैं। स्टेज पर वह भी अपने डांस और लटकों-झटकों से तहलका मचा देती हैं। उनके स्टेज डांस (stage dance) को देखने के लिए खूब भीड़ इक्ट्ठा होती है। 
 

NEWS HINDI TV, DELHI : Haryanvi Dance Video: हरियाणा में अगर बात की जाए अच्छे गानों की तो उसकी कोई कमी नहीं हैं। लेकिन इसी के साथ कुछ ऐसे अच्छे डांसर्स भी हैं, जो कि अपने डांस मूव्स से सबको हैरान कर के रख देते हैं। उन ही डांसर में से एक नाम है मुस्कान बेबी (muskan baby) का। वैसे तो आपने हरियाणा में कई डांसर्स देखे होंगे, लेकिन मुसिकान बेबी की बात ही अलग है।


अगर बात करें मुस्कान बेबी की तो उनकी हरियाणा में तगड़ी फैन फॉलोविंग है। उनके स्टेज डांस (stage dance) को देखने के लिए खूब भीड़ इक्ट्ठा होती है। ऐसा हो भी क्यों ना आखिर मुस्कान हरियाणा में लाखों दिलों की धड़कन जो बन चुकी हैं।


इन दिनों उनका हरियाणवी गाने ‘कबूतर’ (Kabootar) पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इसे वीडियो को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। इसी के साथ कई लोगों का मानना है कि मुस्कान के टक्कर का कोई भी नहीं हैं। वहीं कई लोग तो ये भी कह रहे हैं कि मुस्कान ने अपने डांस से सपना चौधरी तक को फेल कर दिया है।

<a href=https://youtube.com/embed/NMN4sRSU9FM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/NMN4sRSU9FM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

कई लोगों का तो यह भी मानना है कि मुस्कान बेबी के लटको-झटको के आगे हरियाणा के एक से बढ़कर एक डांसर्स पानी भरते हैं। उनकी डांस करने की दिवानगी और अदाओं का जादू ही लोगों को उनका दिवाना बनने पर मजबूर कर देता है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि धीरे-धीरे मुस्कान की पॉपुलैरिटी भी बाकी डांसर्स की तरह ही बढ़ती जा रही है।