Gori Nagori और मानवी ने एकसाथ लगाए ऐसे ताबड़तोड़ ठुमके, मच गया हंगामा

Dance Video: डांस की बात करें तो सपना चौधरी और गोरी नागोरी का बड़ा नाम है। गोरी नागोरी जब भी अपने फुर्तीले अंदाज में नाचती है तो देखने वाले हैरान रह जाते है। आपको बता दें कि सोशल मिडिया पर एक विडीयो वायरल हो रहा है जिसमें गोरी नागोरी, मानवी भारद्वाज के साथ ताबड़तोड़ ठुमके लगा रही है, देखें ये विडीयो.
 

NEWS HINDI TV, DELHI : राजस्‍थान के नागौर की इस हसीना ने हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश और राजस्‍थान से लेकर मध्‍य प्रदेश तक के रागिनी कार्यक्रमों में इस गाने पर जमकर तालियां बटोरी हैं। गोरी मलिक को हम सभी गोरी नागोरी( Gori Nagori ) के नाम से जानते हैं। राजस्‍थान और हरियाणा में उन्‍हें 'शकीरा' भी कहते हैं। इसकी बड़ी वजह है कि गोरी नागोरी इंटरनेशनल पॉप स्‍टार की तरह ही बिजली की फुर्ती से डांस करती हैं।

'बदली बदली लागे' पर किया एकसाथ डांस:

को बता दें कि गोरी नागाेरी( Gori Nagori ) और मानवी भारद्वाज, रागिनी कंपीटिशन में ये दो ऐसे नाम हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी( Popularity ) भयंकर है। दोनों का नाम सुनकर पूरा का पूरा गांव उमड़ पड़ता है। लेकिन कल्‍पना कीजिए, कैसा हो अगर स्‍टेज पर दोनों एकसाथ डांस करने पहुंच जाए। कुछ ऐसा ही हुआ हरियाणा के एक गांव में। खास बात यह भी कि गोरी नागोरी और मानवी ने वहां सपना चौधरी के पॉपुलर गाने( popular songs ) 'बदली बदली लागे' पर डांस किया।

<a href=https://youtube.com/embed/yPJw7ryAt-E?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/yPJw7ryAt-E/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

लिपटकर किया डांस तो मचा हंगामा:

रुचिका जांगिड़ और तरुण पंचाल के इस गाने की धुन पर लोग पहले से ही झूमने लगते हैं। लेकिन जब मानवी और गोरी नागोरी( Gori Nagori Dance ) ने इस पर लिपटकर डांस करना शुरू किया तो जैसे हंगामा ही मच गया। यूट्यूब पर ने एक साल पहले यह डांस वीडियो( dance video ) रिलीज किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 1.4 म‍िलियन बार देखा जा चुका है। कॉमेंट सेक्‍शन में फैंस गोरी नागोरी की बिजली जैसी फुर्ती और मानवी के अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं। कुछ तो यह भी कह रहे हैं कि दोनों की जुगलबंदी तो सपना चौधरी से भी बेहतर है।