RC Upadhyay ने टाइट सूट में स्टेज पर ताऊ संग किया गदर डांस

RC Upadhyay Dance Video: जब भी आर सी को डांस करते हुए देखते है तो उनकी कातिलाना अदाओं को देखकर बच्चों से लेकर बूढ़े तक डांस करने को मजबूर हो जाते है इस बार भी ऐसा ही हुआ जब RC टाईट सूट पहनकर डांस कर रही थी जिसे देखकर सामने बैठे एक ताऊ बेकाबू हो गए और स्टेज पर चढ़कर आरसी के साथ जमकर किया डांस। देखें ये विडियो...
 

NEWS HINDI TV, DELHI : आपको बता दें कि वैसे तो हरियाणवी डांस( Haryanvi Dance ) में सपना चौधरी के मुकाबले में कोई नहीं है लेकिन आरसी( RC Upadhyay  ) का नाम हरियाणा की टॉप डांसरों में शुमार है। चाहे वह किसी भी प्लेटफार्म पर डांस करे, अपने कातिलाना डांस का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता है।

जिसे देखकर तो बुजुर्ग फैंस भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाते। इस खबर में हम जो वीडियो( Dance Video ) दे रहे हैं, उसमें एक ताऊजी को बेकाबू होते देख सकते हैं। हरियाणा के रागिनी कार्यक्रमों को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। यहां से एक बढ़कर एक धुरंधर डांसर सुर्खियां बटोर रहे हैं।


RC के कातिलाना अंदाज से होते है लोग बेकाबू:


कुछ डांसर ऐसे हैं, जो अपने मदमस्त डांस मूव्स( dance moves ) से स्टेज पर आग लगा देते हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि स्टेज के आसपास उमड़ी भीड़ भी डांस में सरावोर हो जाती है। यकीनन, इन डांसरों के डांस में कोई न कोई ख़ास बात होती जो इन्हें इतना पॉपुलर( popular ) बना देता है। ऐसी ही डांसर हैं आर सी उपाध्याय, जो अपने कातिलाना अंदाज से लोगों को गदर मचा देती हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/F-o9L-CDDVs?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/F-o9L-CDDVs/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


गुलाबी सूट में वायरल हुआ विडियो:


इस समय इंटरनेट पर आर सी उपाध्याय( RC Upadhyay  )  का एक डांस वीडियो( Dance Video ) काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो काले और गुलाबी रंग के सूट और काले दुपट्टे में कहर ढाती देखी जा सकती हैं।


ताऊ ने किए आरसी के साथ मूव्स:


वीडियो में देखा जा सकता है कि आर सी का डांस देखने के लिए भयंकर भीड़ उमड़ पड़ी है। इन्हीं में से एक ताऊ को भी देखा जा सकता है जो ऑडियंस में खड़े होकर स्टेज पर मौजूद आर सी उपाध्याय( RC Upadhyay  )  के साथ डांस करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके मूव्स को मैच करने की कोशिश करते हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है।