Sapna Chaudhary Video Viral : सपना चौधरी ने बताया क्याें शुरू किया नाचना, लोग कहते थे ये बात

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सपना कहती दिख रही है कि अगर नाचने से उनका परिवार चलता है, उनकी मां भाई और बहन की जिंदगी चलती है, तो उन्हें किसी तरह का कोई गम नहीं है. ये बात करते हुए सपना (Sapna Choudhary) की आंखों में आंसू  जाते हैं.
 

NEWS HINDI TV, DELHI : सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणा  की फेमस डांसर में से एक हैं. वह अक्सर सुर्खियों में  बनी रहती हैं. उनके किलर लुक और दिलकश अंदाज को फैंस काफी पसंद करते है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जो भी हैं सिर्फ अपनी मेहनत के दम पर हैं. सपना बेशक आज सुपरस्टार हैं, लेकिन उन्हें दुनिया आज भी ताना मारने से नहीं छोड़ती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सपना  (Sapna Choudhary) का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह रोते हे अपने बताती है लोग उन्हें नाचने वाली जैसे शब्दों से पुकारते थे.
 

सपना चौधरी का वायरल वीडियो

दरअसल, सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. वीडियो में सपना कहती दिख रही है कि अगर नाचने से उनका परिवार चलता है, उनकी मां भाई और बहन की जिंदगी चलती है, तो उन्हें किसी तरह का कोई गम नहीं है. ये बात करते हुए सपना (Sapna Choudhary) की आंखों में आंसू  जाते हैं. ऐसी लोगों की ऐसी गंदी-गंदी बातें सुनकर भी सपना ने जो मुकाम हासिल किया है, वो काबिल-ए-तारीफ हैं. 
 

<a href=https://youtube.com/embed/n6k_vzM7dXo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/n6k_vzM7dXo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

इंस्पेक्टर बनना चहाती थी सपना

बता दें बचपन से सपना (Sapna Choudhary) का सपना था कि वो इंस्पेक्टर बनें. लेकिन पिता की मौत के बाद सपना के घर की कंडिशन खराब हो गई. ऐसे में घर का सारा भार सपना (Sapna) के ही कंधो पर आ पड़ा जिसकी वजह से उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया. भले ही मजबूरी में सपना ने इस काम को करना शुरू किया था, बाद में ये उनका पैशन बन गया. सपना (Sapna Choudhary) की सफलता इस बात का सबूत है कि कोई कुछ भी बोले आपको अपने लक्ष्य से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए.