Sapna Chaudhary Viral Video : सपना ने स्टेज पर ली अंगड़ाई, देख फैंस की थम गई सांसे

Sapna Chaudhary Dance: सपना के डांस का हर कोई दीवाना है जब भी सपना कहीं डांस करती है तो लोगेां की भीड़ बेकाबू हो जाती है और दर्शक उनके स्टेपस पर थिरकने लगते है ऐसा ही एक विडियो ये है जिसमें सपना सपना चौधरी चमकीले हरे रंग के सलवार सूट में कहर बरपा रही है जिसे देखकर लोगों की सांसे थम गई। नीचे देखें ये विडियो.
 

NEWS HINDI TV, DELHI : हरियाणवी गानों में सपना चौधरी के डांस( Sapna Chaudhary dance ) का कोई जवाब नहीं है । सपना हर गाने में अपने नया अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती है कुछ ऐसे स्टेपस है जिनमें सपना का कोई अन्य डांसर मुकाबला नहीं कर सकती। आज हम बात करेंगे ऐसे ही डांस स्टेपस( dance steps ) का जो लोगों की धड़कने तेज कर देता है। इन गानों पर सपना का डांस बेजोड़ ही नहीं, फिर चाहे वो 'गजबन पानी ने चाली' हो या 'ठेके आली गली', इन पर सपना का डांस सुपर से भी ऊपर होता है। 

<a href=https://youtube.com/embed/0twGKtnx3wE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/0twGKtnx3wE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


इस गाने पर मचाया तहलका:


वैसे, तो इन गानों पर हरियाणा की इस होनहार डांसर( promising dancer ) के कई डांस वीडियोज हैं, लेकिन सच यह भी है कि हर नए वीडियो में सपना चौधरी अलग लेवल का तहलका मचाती हैं। इस विडियो में देखें सपना कैसे 'ठेके आली गली' गाने पर सपना कहर बरपा रही हैं।


अंगड़ाई ने थामी फैंस की सांसे:


यूट्यूब( youtube ) पर सपना चौधरी के इस वीडियो को करीब 1 साल में ही 9.3 मिलियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है। इस रागिरी वीडियो में सपना चौधरी चमकीले हरे रंग की सलवार सूट में नजर आ रही हैं। वह स्‍टेज पर आती हैं और अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत एक अंगड़ाई से करती हैं। सपना के इतना करते ही वहां जमकर शोर मच जाता है। दर्शकों की सैकड़ों की भीड़ सपना( Sapna Chaudhary ) का यह स्‍टाइल देखकर ही जैसे दीवानी हो जाती है।


दिल टूटे आश‍िक का है ये गाना:


सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) जिस 'ठेके आली गली' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं, वह 2017 में रिलीज हुआ था। गाने के सिंगर विनु गौर हैं, जबकि इसके ऑफिश‍ियल वीडियो में सिंगर के साथ राजू पंजाबी, विनोद चिम्‍पा और राम मेहर महला नजर आते हैं। गाना एक दिल टूटे आश‍िक का है, जो शराब के नशे में( drunk mode ) खुद को डुबो रहा है। गाने के बोल भी दर्द से भरे हुए हैं। राम मेहर महला ने गीत के बोल में क्‍या खूब लिखा है- 'किस्‍मत ने उड़ाया मजाक हाए मेरे प्‍यार का, ठेके आली गली मेरे घर मेरे यार का। आप भी इस विडियो को देखने के बाद झूमने लगेंगे।