Haryana: भूपेंद्र हुड्डा बोले- अगर हमारी सरकार होती तो मैं आज अमित पंघाल को डीएसपी बना देता
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार की खेल नीति पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को कहा कि अगर सरकार ने पदक लाओ पद पाओ निति को नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार नहीं है लेकिन हमारी सरकार होती तो मैं आज अमित पंघाल को डीएसपी लगा देता। भूपेंद्र सिंह हुड्डा कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल के सम्मान में भाषण दे रहे थे।
Haryana: MLAs को धमकी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पाकिस्तान से सीधे संबंध, हवाला के जरिये भेजा जाता था पैसा
गौरतलब है कि अमित पंघाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। रविवार सुबह रोहतक में मुक्केबाज अमित पंघाल का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने उनके स्वागत में रैली काफिला निकाला। अमित पंघाल को लोगों ने खुब प्यार दिया ओर युवा उनके साथ सैल्फी लेते नजर आए। अमित पंघाल रोहतक के मायना गांव के रहने वाले हैं। उनका स्वागत समारोह रोहतक की तिलयार झील से शुरू किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : Investment Plan : सिनियर सिटिजन के लिए 4 सबसे बेहतर प्लान, बुढ़ापा तंगी में नहीं गुजरेगा
अमित पंघाल ने कहा कि कामनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने के लिए कड़ी मेहनत की थी। जिसका लाभ ओलिंपिक खेलों में भी मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब ओलिंपिक खेलाें में मेडल के लिए और अधिक मेहनत करनी है। कामनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले अंतराष्ट्रीय बाक्सर अमित पंघाल को रोहतक में अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।
ये भी जानिये : New Launching मार्केट में आ रहा है ये ट्रैक्टर, डीजल की चिंता नहीं रहेगी
महिलाओं ने मंगलगीत गाए तो वहीं ग्रामीण युवाओं ने डीजे की धुन पर नृत्य कर खुशियां मनाई। पंघाल का स्वागत करने के लिए अनेक ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली, जीप, कार व बाइक लेकर पहुंचे और उनके विजयी काफिले में शामिल हुए। तिलियार से विजयी काफिला शुरू हुआ और दिल्ली बाइपास, पावर हाउस चौक, मेडीकल मोड, डी पार्क, सेन भगत चौक से होकर सरकुलर रोड, भिवानी चुंगी व एक रुपया चौक से होते हुए मायना गांव की ओर रवाना हो गया। जहां गांव में उनको स्वागत समारोह किया जाना है।