IPL 2023: केएल राहुल का बोला बल्ला, बन गए नंबर वन, गेल-कोहली को पछाड़ बना दिया महारिकॉर्ड
News Hindi Tv: KL Rahul becomes No.1: आईपीएल 2023 में शनिवार(15 अप्रैल) को दो मैच खेले गए. दिन के हुए दूसरे मैच में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच टक्कर हुई. इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की ओपनिंग करने आए टीम के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो आज तक कोई नहीं कर पाया है. वह आईपीएल के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं.
Team India: भारत में इन 3 गेंदबाजों को नजरअंदाज किया गया, नहीं दी टीम में जगह! IPL में मचा रहे धमाल
राहुल ने बनाया महारिकॉर्ड!
केएल राहुल आईपीएल के इतिहास के सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ राहुल ने जैसे ही 30 रन बनाए वह सबसे कम 105 पारियों में 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. गेल ने 112 पारियों में यह कारनामा किया था. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली की 128 पारियों को भी पीछे छोड़ दिया.
अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
IPL 2023: माही ने पूरा जोर लगाया, लेकिन आखिरी गेंद पर टूटी फैंस की उम्मीद, बेहद करीब जाकर हारे
केएल राहुल के लिए हालांकि आईपीएल का यह सीजन उतना खास नहीं रहा है. पंजाब के खिलाफ हुए इस मैच में राहुल के बल्ले से अर्धशतक जरूर निकला था. उन्होंने 56 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का शामिल था. इस सीजन का राहुल का यह पहला अर्धशतक है. अभी तक राहुल ने खेले 5 मैचों में 113.13 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं.
आईपीएल करियर के आंकड़े
केएल राहुल ने आईपीएल में अभी तक 114 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 135.16 की स्ट्राइक रेट से 4044 रन हैं. आईपीएल में राहुल ने 4 शतक लगाए हैं और उनके नाम 32 अर्धशतक भी हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 132 रन रहा है. केएल राहुल के बल्ले से आईपीएल इतिहास में अभी तक राहुल के बल्ले 342 चौके और 166 छक्के निकले हैं.