Rashifal: शुक्रवार को मेष-मिथुन वालों को होगा तगड़ा लाभ, वृष वाले रखें इस बात कर ध्‍यान, जानिए 

Aaj Ka Rashifal 29 July 2022: शुक्रवार का दिन 3 राशि वालों के लिए बहुत अच्‍छा रहने वाला है. मां लक्ष्‍मी की कृपा से उन्‍हें धन लाभ होने के योग हैं. वहीं कारोबारियों को बड़ा फायदा हो सकता है.
 
सिंह राशि के जातक ऑफिस के षड्यंत्रों से सतर्क रहें. जानें 29 जुलाई 2022, शुक्रवार का दिन सभी 12 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा.   

Horoscope Today 29 July 2022: मेष राशि के लोगों का आज का दिन ऑफिस में सामान्य जाएगा लेकिन उन्‍हें भूमि में निवेश से लाभ होने के योग हैं. कर्क राशि के जातकों के जीवनसाथी को तरक्‍की मिल सकती है. सिंह राशि के जातक ऑफिस के षड्यंत्रों से सतर्क रहें. जानें 29 जुलाई 2022, शुक्रवार का दिन सभी 12 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा.   

मेष- इस राशि के लोगों का आज का दिन ऑफिस में सामान्य जाएगा, रिकवरी एजेंट कार्य में तेजी बनाए रखें, ऑफिस में किसी से अहंकार की भाषा न बोलें. भूमि में निवेश कर सकते हैं, बाद में लाभ मिलेगा, व्यापारी लेन देन समझ बूझ कर करें, पैसों के बड़े लेन-देन में चूक कर सकते हैं. युवाओं को ओवर ईटिंग से बचना चाहिए, इससे वजन बढ़ता है और फैट बढ़ने से शरीर में आलस्य बना रहता है. मुश्किलें तो हैं लेकिन परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, अपनों का साथ आपको सभी मुश्किलों से बाहर ले आएगा. यदि अक्सर बदन व पैरों में दर्द रहता है तो इसको गंभीरता से लें, एक बार कैल्शियम की जांच कराएं, इसकी कमी से भी ऐसा होता है. सामाजिक धार्मिक कार्य में कुछ दान अवश्य करें, धन से मदद करने की स्थिति न हो तो श्रम दान ही करना चाहिए. 

वृष - वृष राशि के लोगों को अपने अंदर एक शांत आचरण विकसित करना होगा, ऑफिस के नियमों का भी पालन करना होगा. व्यापारियों का आर्थिक नुकसान उनकी परेशानी का कारण बनेगा, बारिश के मौसम में बिक्री काफी कम होने से दिक्कत रहती है. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में बेहतर परिणाम ला पाएंगे, इसी तरह कड़ी मेहनत करते रहें और उसमें हीला हवाली न करें. दोस्तों और कुछ रिश्तेदारों के साथ समय बिताने का प्रयास करें, इसके लिए उनके घर जाकर भी गपशप कर सकते हैं. यूरिक एसिड के मरीज कुछ परेशान हो सकते हैं, ज्वाइंट पेन का एक कारण यह भी होता है, प्रोटीन का सेवन कम करें. सामाजिक कार्यों में न चाहते हुए भी भाग लेना पड़ सकता है, कोई बात नहीं, सामाजिक कार्यों में सक्रियता रखना बुरा नहीं है. 

मिथुन - इस राशि के लोग बोलते समय शब्दों के चयन में थोड़ी सावधानी रखें,सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखना है, नौकरी पेशा लोग धैर्य का परिचय दें. कारोबारियों को अच्छा मौका मिलता दिख रहा है, इस मौके का लाभ लेते हुए उन्हें अपने कारोबार को नई ऊंचाई देना चाहिए. युवा वर्ग अपनी गुप्त बातें किसी से भी शेयर न करें, कहीं ऐसा न हो कि किसी एक से भी शेयर करने के बाद बात सार्वजनिक हो जाए. परिवार में माता-पिता की बातों का पालन करना चाहिए, रामचरितमानस में श्री राम के लिए लिखा है, प्रात समय उठ के रघुनाथा मात पिता गुरु नावहिं माथा. बिगड़े स्वास्थ्य में सुधार की पूर्ण संभावना है, आपको अंदर से ऐसा महसूस भी होगा, प्रसन्नता की अनुभूति होगी. लोग झूठा आरोप लगा कर आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं इस ओर आपको सजगता बनाए रखनी होगी.

कर्क - कर्क राशि के लोग चिंतित न हों, उनकी मेहतन बेकार नहीं जाएगी और कार्यस्थल पर अच्छे फल की प्राप्ति होगी. कारोबारी निवेश से संबंधित प्लानिंग कर सकते हैं, आपकी लापरवाही आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है. युवाओं को अपने लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम के साथ आगे बढ़ना होगा, मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है. जीवन साथी के करियर में उन्नति की पूरी संभावना है और यदि अभी करियर शुरु नहीं हुआ है तो अब प्रारंभ हो सकता है. डिप्रेशन के शिकार व्यक्ति सचेत रहें, एकांत में बिल्कुल भी न बैठें और लगातार डॉक्टर के संपर्क में बने रहें. सामाजिक रूप से आपका अच्छा प्रदर्शन लोगों को प्रभावित करेगा, लोग आपकी प्रशंसा में वाहवाही करेंगे.

सिंह - इस राशि के लोगों को ऑफिस में षड्यंत्र को लेकर अलर्ट रहना होगा, आपके अपने ही आपकी काट करने की योजना बना सकते हैं. लोन के लिए प्रयास रत कारोबारियों को सफलता मिलेगी, लोन की राशि मिलने पर आप अपने व्यापार को विस्तार दे सकेंगे. युवा अपने मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी करें, नए नए मित्र बनाएं और अपने सर्किल को और भी बड़ा आकार दें. अपने भाई को उसकी संगत के प्रति अलर्ट करें, क्योंकि यदि बुरी संगत को न छोड़ा गया तो उनके साथ रहते हुए उस पर बुरी आदतों का प्रभाव होने लगेगा. चेस्ट कंजेशन और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है, इसमें लापरवाही ठीक नहीं और डॉक्टर को दिखाना चाहिए. धन को बचा कर चलना होगा, अति व्यय करना आपके लिए आर्थिक रूप से दिक्कत पैदा कर सकता है. 

कन्या - कन्या राशि के लोगों के मन में प्रसन्नता आएगी, हास्य विनोद के वातावरण के बीच अपने ऑफिस का काम करते रहें. कारोबार की प्लानिंग करने के लिए आज का समय उपयुक्त है, एक बार अच्छी तरह से प्लानिंग करने  के बाद ही काम करें. विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाएगी, जिन लोगों की प्रतियोगी परीक्षाएं निकट हैं उनके लिए आज अध्ययन किया विषय बहुत काम आएगा. घर के लिए कोई बड़ी वस्तु खरीदनी हो तो उसे ईएमआई पर ले सकते हैं, धीरे धीरे भुगतान होता रहेगा और घर पर चीज भी आ जाएगी. मसूड़ों में यदि कोई दिक्कत हो रही है तो साथ ही दांतों का भी ध्यान रखें, सुबह और रात में ब्रश अवश्य करें. दूसरों को दिखाने के चक्कर में अधिक खर्च न करें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है. अपनी जेब के हिसाब से ही खर्च करें. 

Sahara India सहारा इंडिया में फंसे हैं रुपये? ब्याज सहित होंगे वापस! कंपनी ने साझा की बड़ी जानकारी

तुला - इस राशि के लोगों को मधुर वाणी में ही बोलना चाहिए, वाणी की कटुता उनके करियर में दिक्कत पैदा कर सकती है. ऑनलाइन व्यापार करने वाले व्यापारियों को अवसर मिलेगा, उन्हें अपने सर्विसेज को और मजबूत करना होगा. शोध के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन साथक है, उनके सारे काम पूरे होंगे और उन्हें प्रसन्नता प्राप्त होगी. जीवन साथी की प्रसन्नता का ध्यान रखें, उन्हें नाराज न करें और साथ बैठ कर कभी कभी सुख दुख पूछने का प्रयास करें. स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की जरूरत है, स्थितियां विपरीत नजर आ रही हैं, लापरवाही करना घातक हो सकता है. सामाजिक दृष्टि से जिन लोगों से भी बिगड़े संबंध हों, उन संबंधों को सुधारना लाभकारी रहेगा.

वृश्चिक - वृश्चिक राशि के लोगों को आज के दिन प्रोफेशनल रहना होगा, मन लगाकर प्रोफेशनल तरीके से काम करना होगा. व्यापारियों के लिए समय अच्छा है, अपने प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर विशेष ध्यान देना होगा, प्रोडक्ट की सुंदरता महत्वपूर्ण है. युवाओं की क्रिएटिविटी ही भाग्य के द्वार खोल सकती है, जिस काम को आप क्रिएटिविटी के रूप में करते हैं हो सकता ही समाज उसे ही सम्मान दे. परिवार में बहन और मौसी में से जिस किसी की कोई दिक्कत या जरूरत हो, उसे आप पता लगा कर पूरा करें. जितनी की शरीर को आवश्यकता हो उसके आधार पर संतुलित आहार ही लें, बहुत अधिक तैलीय चीजें लेने से बचें. सहयोगी के न रहने से उनका कार्य भी आपको करना पड़ सकता है, कुल मिलाकर कार्यभार अधिक रहेगा.