अपने घर की रसोई से कभी दान ना करें ये चीजें, वरना क्षण भर में ही हो जाओगे कंगाल

Rasoi Ghar Se na Den 4 Vastuyen : रसोई को घर का एक अहम हिस्सा माना जाता है. रसोई में देवी अन्नपूर्णा का वास होता है. यदि रसोई घर में बरकत बनाए रखना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए। जानिए विस्तार से-
 

NEWS HINDI TV, DELHI: Vastu Tips For Kitchen : हम सभी का भाग्य हमारे रसोई घर से जुड़ा होता है, इसलिए कहते हैं रसोई घर में साफ-सफाई बेहद जरूरी होती है. दान और पुण्य करना सनातन धर्म में बेहद शुभ माना जाता है, परंतु रसोई घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनका दान भूलकर भी मनुष्य को नहीं करना चाहिए. इन चीजों का दान मनुष्य के लिए कंगाली की वजह बन सकता है. 


हल्दी:

औषधिय गुणों से भरपूर हल्दी हमारे खाने को न सिर्फ रंग देती है, बल्कि इसमें पाया जाने वाला एंटीबायोटिक तत्व हमारे शरीर के लिए बेहद लाभकारी होता है. वहीं बात करें ज्योतिष शास्त्र की तो देवगुरु बृहस्पति से इसका संबंध माना जाता है. यदि आपके घर में हल्दी खत्म हो जाए तो ये गुरु दोष का भी संकेत माना जाता है. घर में गुरु दोष लग जाए तो धन हानि शुरू हो जाती है. हल्दी के खत्म होने से करियर में मिलने वाली सफलता असफलता में बदल सकती है, इसलिए भूलकर भी ना तो हल्दी उधर लेनी चाहिए और ना ही किसी को हल्दी देनी चाहिए.


चावल:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चावल का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है. यदि आपके घर में चावल खत्म हो गया है तो ये दर्शाता है कि आपके घर में शुक्र दोष लगने वाला है, जिसकी वजह से पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना शुरू हो जाता है. दांपत्य जीवन में मनमुटाव आने लगता है. कोशिश करें रसोई घर से कभी भी चावल खत्म ना हो पाए. इसके अलावा चावल का दान करना तभी सर्वश्रेष्ठ होता है, जब आपके पास भरपूर मात्रा में चावल हो.


नमक:

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई घर से कभी भी नमक खत्म नहीं होना चाहिए. यदि नमक खत्म हो जाता है तो पापी ग्रह राहु की दृष्टि आपके ऊपर पड़ने लगती है. आपके जीवन में अनेक तरह की समस्याएं आने लगते हैं, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में नमक को राहु का पदार्थ माना जाता है. इसके अलावा भूलकर भी ना तो किसी को नमक दान में देना चाहिए और ना ही किसी से उधार लेना चाहिए.


सरसों का तेल:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सरसों के तेल का संबंध शनि ग्रह से माना गया है. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि कभी भी रसोई घर से सरसों का तेल खत्म नहीं होने देना चाहिए. यदि किचन से सरसों का तेल खत्म हो जाता है तो शनि देव का प्रकोप बढ़ सकता है, इसलिए तेल खत्म होने के पहले ही उस डिब्बे को रिफिल कर लेना चाहिए. इसके अलावा भूलकर भी सरसों का तेल मंगलवार और शनिवार के दिन घर नहीं लाना चाहिए ना ही इन दो दिनों में सरसों का तेल दान करना चाहिए.