Numerology Predictions : इन खास तारीखों में जन्में लोगों के लिए आने वाला साल रहेगा बेहद खास, 2024 में बरसेगा कुबेर का खजाना
NEWS HINDI TV, DELHI: 2024 Numerology Predictions : साल 2024 शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी है और सभी के मन में यह जानने की इच्छा है कि आने वाला साल कैसा रहेगा. साल 2024 में उनकी आर्थिक स्थिति, करियर, सेहत, रिलेशनशिप का हाल कैसा रहेगा. अंक राशिफल में अंकों की गणनाओं के आधार पर भविष्यफल बताया जाता है. साल 2024 की बात करें तो इसके अंकों का जोड़ 8 आता है. इस तरह साल 2024 का अंक 8 है, जो कि शनि ग्रह का अंक है. इस तरह आने वाले साल 2024 पर शनि का प्रभाव रहेगा. आइए जानते हैं साल 2024 के अंक 8 का प्रभाव सभी लोगों पर कैसा रहेगा.
मूलांक 8 के जातकों को होगा लाभ -
साल 2024 का अंक 8 होने से उन सभी जातकों के लिए यह साल खास रहेगा जिनका मूलांक 8 है. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, उन सभी का मूलांक 8 है. अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 8 के जातकों के लिए आने वाला साल शुभ रहेगा. कह सकते हैं कि इन जातकों के लिए साल 2024 किस्मत चमकाने वाला रहेगा. इन जातकों को अचानक ढेर सारा पैसा, ऊंचा पद और प्रतिष्ठा दिलाएगा.
हर कदम पर मिलेगा किस्मत का साथ -
मूलांक 8 वाले लोगों को साल 2024 में हर कदम पर किस्मत का साथ मिलेगा. उन्हें बहुत अच्छी नौकरी मिल सकती है. कारोबार में बड़ी तरक्की मिल सकती है. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकता है. जिस क्षेत्र में जाएंगे तरक्की पाएंगे. देश- विदेश की यात्रा करेंगे. अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. अटका हुआ धन प्राप्त होगा.
बड़ी इच्छा पूरी होगी -
साल 2024 में मूलांक 8 वालों की कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है. आप वाहन और प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं. सरकारी नौकरी पाने में सफलता मिलेगी. निवेश से लाभ होगा. यदि मूलांक 8 के जातक हर शनिवार को शनि मंदिर जाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं तो बहुत लाभ होगा. साथ ही शनि चालीसा का पाठ करें.