IPhone 13 पर मिल रहा 25 प्रतिशत डिस्काउंट, धड़ाधड़ हो रही बिक्री
Apple iPhone 13 and iPhone 14 Price Discounts : आईफोन 13 और आईफोन 14 खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अमेजन पर जबरदस्त डिल ऑफर चल रहा है। आईफोन 13 आपको सस्ते में मिल जाएगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं आईफोन 13 और आईफोन 14 की कीमत...
NEWS HINDI TV, DELHI : भले ही मार्केट में आईफोन 15 की एंट्री हो चुकी है, लेकिन अभी भी एप्पल के पुराने मॉडल आईफोन 13 और आईफोन 14 को खरीदने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है। फेस्टिवल सेल के दौरान कई ग्राहकों ने ऑफर्स का फायदा उठाते हुए आईफोन को खरीदने का सपना पूरा किया लेकिन कुछ ग्राहक अपने कम बजट के कारण इसे खरीद न सके। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो पिछले दिनों चलीं सेल्स का फायदा नहीं उठा सके, तो अभी भी आपके पास आईफोन 13 और आईफोन 14 को सस्ते दाम में खरीदने का मौका है।
इन दिनों ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale 2023) और अमेजन साइबर मंडे डील्स (Amazon Cyber Monday Deals 2023) चल रही है जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं। आईफोन 13 और आईफोन 14 को आप असल कीमत से काफी कम में खरीद सकते हैं। आइए आईफोन 13 और आईफोन 14 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।
iPhone 13 Price Discounts & Offers
आईफोन 13 की बात करें तो आप इसे ऑफर्स के जरिए भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। अमेजन सेल के दौरान आईफोन 13 को सीधा 25 प्रतिशत छूट के साथ लिस्ट किया गया है। iPhone 13 (128GB) को आप 69,900 रुपये की जगह 52,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कार्ड ऑफर्स से भी छूट का फायदा पा सकते हैं। EMI ऑप्शन के जरिए भी आईफोन 13 को खरीदने का मौका मिल रहा है।
अगर आपके पास एक पुराना फोन है तो उसे एक्सचेंज करके भी आप छूट का फायदा पा सकते हैं। आईफोन 13 पर 34,500 रुपये तक का एक्सचेंज छूट दिया जा रहा है। इतने रुपये तक की छूट पाने के लिए एक अच्छे कंडीशन और लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आने वाला फोन होना चाहिए।
iPhone 14 Price Discounts & Offers
बात करें अगर आईफोन 14 की तो इसे भी आप सेल के दौरान सस्ते में खरीद सकते हैं। अमेजन के जरिए आईफोन 14 को असल कीमत से कम में खरीदा जा सकता है। आप Apple iPhone 14 (128 GB) को 79,900 रुपये की जगह 61,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन पर सीधा 22 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है।
बैंक ऑफर के जरिए भी आप छूट का फायदा पा सकते हैं। जबकि, एक्सचेंज ऑफर की मदद से 34,500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। बस इसके लिए फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए और वो लेटेस्ट मॉडल में आने वाला फोन होना चाहिए।