News hindi tv

Affair : कंपनी की मालकीन ने अपने ही नौकर से 4 साल तक बनाए संबंध, लाखों रुपये भी लुटाए

Affair Story :  बिना सोचे समझे बनाया गया कोई भी रिश्ता अक्सर परेशानियां खड़ी कर देता है और कई बार तो परेशानी इतनी बड़ी होती है कि फिर पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचता। इस रईस महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ है।
 | 
Affair : कंपनी की मालकीन ने अपने ही नौकर से 4 साल तक बनाए संबंध, लाखों रुपये भी लुटाए

NEWS HINDI TV, DELHI : मैं एक शादीशुदा महिला हूं। मेरे शुरू से बिजनेस में इंट्रस्ट रहा है। इसलिए मैं खुद एक स्टील कंपनी चलाती हूं। मेरे पति भी अपने बिजनेस के कारण अक्सर विदेश में रहते हैं। साल भर में हम एक या दो बार ही साथ होते हैं। मैं बताना चाहूंगी की मेरे से ऐसी गलती हो गई है जिसके बाद मैं खुद का ठगा सा महसूस कर रही हूं। मैंने जिस शख्स को अपना सबकुछ दे दिया उसी ने मेरे साथ धोखा किया।


दरसअल ये 4 साल पहले की बात है। मुझे ऑफिस के लिए एक नौकर की आवश्यता थी इसलिए मैने एक लड़के को काम पर रख लिया। धीरे धीरे वो मेरे पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर हो गया। वो मेरे सारे काम संभालने लगा।


हम दोनों के बीच ऐसे बने रिश्ते

एक दिन की बात है मैं शाम को ऑफिस से बाकी सभी लोग चले गए थे। ऑफिस में मैं और वो दोनों ही थे। हम दोनों बैठकर बातचीत कर रहे थे इसी बीच मैंने उसे उसकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा। मैं उससे पूछा कि शादी कब करा रहे हो तो आगे से उसका जवाब था कि जब कोई आप जैसी खूबसूरत मिलेगी। ये सुनकर मेरे चहरे पर स्माइल आ गई और फिर वो खड़ा हुआ और मेरे हाथ पकड़ मुझे अपनी बाहों में ले लिया। उस दिन हमारे बीच पहली बार संबंध बने।  


4 साल तक लिव इन में रहे

इसके बाद तो हमारे बीच अच्छी दोस्ती हो गई और एक-दूसरे को पसंद करने लगे और हम दोनों लिव-इन में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। उसने मुझे शादी का वादा किया था इसलिए हमारे बीच  4 साल तक संबंध बने। इस दौरान मैंने उसे लाखों रुपए भी दे दिए। जब कभी मैं उससे शादी की बात करती थी तो वो बहाना बनाते हुए टाल जाता था।


कुछ दिन पहले ही वो अपने गांव में किसी काम का बोलकर गया था, लेकिन महीनाभर हो जाने के बावजूद भी वापस नहीं आया। उसने मेरा फोन तक उठाना बंद कर दिया।  मैं उसे नौकर की तरह नहीं बल्कि अपने पति की तरह रखने लगी, लेकिन वो इतना बड़ा धोखेबाज निकलेगा यह सोचा न था। अब मुझे समझ नहीं आ रहा की मैं क्या करूं।


एक्सपर्ट की राय

रिलेशनशीप एक्सपर्ट कामिनी छिब्बर का कहना है कि अक्सर लोग अपनी इच्छा पूरी करने के लिए ऐसे रिश्ते में आ जाते हैं जिसका बाद में पछतावा होता है। आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है। जैसा की आपने बताया कि आपके अपने नौकर से संबंध है तो मैं कहना चाहूंगी की आपके लिए ये रिश्ता बिल्कुल भी सही नहीं है। इससे आपको भविष्य में और भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको ये रिश्ता खत्म कर लाइफ में आगे बढना चाहिए।