iPhone 15 के आते ही पुराने आईफोन की कीमत में होगी इतनी कटौती, खरीदने के लिए हो जाएं तैयार
iPhone 14 price cut : अगर आप भी नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वास्तव में, नया आईफोन आने से पुराने आईफोन 14 का मूल्य घट गया है।
NEWS HINDI TV, DELHI : ऐपल के नए आईफोन का इंतज़ार अब आखिरकार खत्म हो गया है. कंपनी ने ग्लोबली 4 नए मॉडल-आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स पेश किए हैं. ऐपल के आईफोन 15 सीरीज़ के सबसे सस्ते फोन की कीमत 1,34,900 रुपये और सबसे महंगे आईफोन की कीमत 1,99,900 रुपये है. इतना महंगा दाम देखकर हर कोई इसे नहीं खरीद सकता है. इसलिए कई लोग इसकी कीमत में कटौती होने का इंतज़ार करते हैं. जब नया आईफोन आता है तो पुराने का दाम घट जाता है।
ऐसे में अगर आप भी कोई नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके अच्छी खबर है. दरअसल नया आईफोन आने से पुराने आईफोन 14 के दाम में कटौती हो गई है।
ऐपल के ऑफिशियल स्टोर से मिली जानकारी के मुताबिक आईफोन को अब ग्राहक 69,900 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें कि आईफोन 14 को पिछले साल 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. यानी कि अब आईफोन 14 को 10,000 रुपये सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है।
Apple iPhone 14 के 256 GB और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब क्रमशः 79,900 रुपये और 99,900 रुपये है. इसके अलावा ग्राहक 54,900 रुपये से ज़्यादा के ऑर्डर पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 8,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं.
Apple iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है और ये A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है. आईफोन 14 में 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग के साथ 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें नाइट मोड के साथ 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा भी मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करती है।
Apple ने भारत में नए iPhone 15 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू होंगे और फोन 22 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. नया ऐपल आईफोन 15 थोड़े अलग डिज़ाइन, बेहतर कैमरा, तेज़ प्रोसेसर और USB-C पोर्ट के साथ आता है।
कंपनी ने इस बार अपनी 15 सीरीज़ में जो सबसे बड़ा बदलाव किया है वह है इसका चार्जिंग पोर्ट. ऐपल ने अपने लाइटनिंग पोर्ट को हटाकर टाइप-C पोर्ट की पेशकश कर दी है।