Automatic Cars : मार्केट में आई कम कीमत वाली ऑटोमैटिक कारें, Tiago से Alto K10 तक हैं शामिल

NEWS HINDI TV, DELHI: Most Affordable Automatic Cars: अगर आप ज्यादातर भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्राइव करते हैं तो आपके लिए ऑटोमेटिक कार (automatic car ) बेहतर रहेगी. मैनुअल कारों के मुकाबले ऑटोमेटिक कारों ( automatic car ) को ड्राइव करना आसान होता है क्योंकि ड्राइवर को गियर बदलने की चिंता नहीं करनी होती. कार खुद से जरूरत पड़ने पर गियर बदलती रहती है. चलिए, आपको देश की 5 सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कारों ( automatic car ) की जानकारी देते हैं.
1. मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10):
यह भारत की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार है. ऑल्टो के10 के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 5.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन है, जो 65.7बीएचपी और 89एनएम जनरेट करता है. इसके साथ, 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक (AGS) गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है.
2. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso):
लिस्ट में अगला नंबर भी मारुति की ही कार का है. यह एस-प्रेसो है. इसके मैकेनिकल ऑल्टो K10 जैसे ही हैं. इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट ( Automatic variants ) की कीमत 5.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें भी 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन है. यह भी 5-स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक (AGS) गियरबॉक्स के साथ आती है.
3. रेनो क्विड (Renault Kwid):
रेनो क्विड भी एक ऑप्शन है. यह भारत में कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक कार है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स ( Automatic variants ) की कीमत 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. हालांकि, इसकी बिक्री काफी होती है.
4. मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR):
मारुति वैगनआर करीब दो दशकों से बाजार में दबदबा बनाए हुए है. इसमें दो इंजन ऑप्शन- 1.0-लीटर और 1.2-लीटर आते हैं. कार में 5-स्पीड एमटी/ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है. ऑटोमेटिक वेरिएंट्स ( Automatic variants ) की कीमत 6.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
5. टाटा टियागो (Tata Tiago):
लिस्ट में आखिरी नंबर टाटा टियागो का है. यह टाटा की सबसे किफायती कार है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स ( Automatic variants ) की कीमत 6.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन (84बीएचपी और 113एनएम) के साथ 5-स्पीड एमटी/ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है.