News hindi tv

UP के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा अपडेट, इन उपभोक्ताओं को देना होगा डबल चार्ज

Electricity News : विभिन्न स्थानों पर दुकानों से लेकर गोदाम संचालित करने वाले कुछ लोग घरेलू कनेक्शन पर व्यावसायिक बिजली प्रयोग कर विभाग को चूना लगा रहे हैं। हाल ही में बिजली विभाग ने 16 हजार उपभोक्ताओं पर स्वीकृत लोड से ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने का जुर्माना लगाया है लोड से अधिक बिजली का उपयोग करने से अन्य बिजली उपभोक्ताओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते अब बिजली विभाग ने इन उपभोक्ताओं पर डबल चार्ज ठोका है। 

 | 
UP के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा अपडेट, इन उपभोक्ताओं को देना होगा डबल चार्ज

NEWS HINDI TV, DELHI: गोरखपुर के 16 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जो स्वीकृत लोड से अधिक की बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। बिजली निगम का मानना है कि ये ऐसे उपभोक्ता हैं जिनकी वजह से दूसरों के घरों की बिजली की सप्लाई बाधित हो रही है। ऐसे उपभोक्ताओं को नोटिस देकर उनका लोड बढ़ाया जाएगा। अगर उपभोक्ता लोड नहीं बढ़ाते हैं तो डबल शुल्क भी वसूला जाएगा।


 

iPhone 12 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, धड़ाधड़ हो रही बिक्री

विभाग ने उपभोक्तओं से लोड बढ़ाने का किया अनुरोध-


विद्युत नगरीय के चारों खड़ों में 16 हजार से अधिक घरेलू और कॉमर्शियल उपभोक्ता ऐसे मिले हैं, जिनका लोड कम था और वह अधिक बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। निगम बिजली घरों की क्षमता वृद्धि के साथ ट्रांसफार्मरों का लोड बढ़ाने का काम कर रहा है। इसके बाद भी निगम के अनुमान से कहीं अधिक बिजली खपत हो रही है। इसे लेकर निगम उपभोक्ताओं से अनुरोध कर रहा है कि स्वीकृत से अधिक लोड यदि परिसर में है तो लोड बढ़वा लें।

गर्मी शुरू होते ही बढ़ जाता है लोड


गर्मी में एसी-कूलर, फ्रिज समेत अन्य उपकरणों का उपयोग बढ़ जाता है। इससे उपभोक्ताओं का स्वीकृत लोड (approved load) से अधिक बिजली की खपत होने लगती है। इससे उस इलाके के दूसरे उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। इससे निपटने को लेकर बिजली निगम ने लोड की जांच शुरू कर दी है।


34 हजार किलोवाट का अतिरिक्त लोड मिला


निगम को 16 हजार उपभोक्ता स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत करते मिले हैं। चेकिंग के दौरान निगम को 34 हजार किलोवाट का अतरिक्त लोड बढ़ा मिला है। इससे निगम को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इन उपभोक्ताओं का लोड भी बढ़ा दिया गया है। साथ ही ऐसे उपभोक्ताओं पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

तहलका मचाने आ रही Mahindra Thar 5 Door, जानिए इसकी खासियत और कीमत

क्‍या बोले अफसर 


गोरखपुर जोन के चीफ इंजीनियर आशु कालिया (Chief Engineer Ashu Kalia) ने कहा कि स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ता लोड बढ़वा लें। विभाग की जांच में ऐसे उपभोक्ता पकड़े गए तो खपत के हिसाब से डबल अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा। पेनाल्टी भी लगाई जाएगी। इसे लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।