Bike Tips : खरीदने जा रहे है नई बाइक तो ध्यान में रखें ये 5 बातें, नजरअंदाज करना पड़ जाएगा भारी
Bike Tips : भारत में ज्यादातर लोग दोपहिया वाहन चलाते है। इसलिए अगर पिछले साल की टू व्हीलर्स की बिक्री देखी जाए तो वो काफी बढ़िया थी। ऐसे में अगर आप भी बाइक खरीदने जा रहे है तो पहले इन 5 जरूरी बातों के बारे में जरूर जान लें, अन्यथा आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप अपने लिए नई बाइक खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों को आपको जरूर (Bike Tips) ध्यान में रखना चाहिए, नहीं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है. बाइक आप ऑनलाइन खरीदें या शोरूम से जाकर आपको इन बातों को नजरअंदाज किया तो नुकसान हो सकता है. इनमें सबसे पहले आपका बजट आता है, एक्सेसरीज, राइड क्वालिटी, फ्यूल एफिशिएंसी और सबसे जरूरी रीसेल वैल्यू जरूर (New Bike Buying Tips) देखनी चाहिए.
इन जरूरी बातों को नजरअंदाज करने से हो सकता है नुकसान
1. आप बाइक खरीदने से पहले सबसे पहले अपना बजट तैयार करें. बाइक की कीमतें अलग-अलग होती हैं. इसलिए, अपने बजट को पहले से ही तय कर लें. इससे आपको बाइक सलेक्ट करने में आसानी होगी.
2. बाइक के फीचर्स अच्छे से देखें- इसमें बाइक की इंजन कैपेसिटी, माइलेज, वजन, डिजाइन (Engine capacity, mileage, weight, design of the bike) आदि को ध्यान से देखें. इन बातों को ध्यान में रखकर ही आप अपने लिए सही बाइक सलेक्ट कर सकते हैं.
3. बाइक की टेस्ट ड्राइव लें, बाइक खरीदने से पहले उसको चलाकर जरूर देखें. इससे आपको बाइक की स्पीड, कंट्रोल, और आरामदायकता का पता चल जाएगा.
4. बाइक की वारंटी और सर्विस पॉलिसी (Warranty and Service Policy of bike) को जरूर देखें. बाइक खरीदते समय उसकी वारंटी और सर्विस पॉलिसी को भी जरूर देखें. इससे आपको फ्यूचर में आने वाली बाइक में खराबी या सर्विस के टाइम पर परेशानी नहीं होगी.
5. रीसेल वैल्यू (resale value of bike) का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ये इसलिए जरूरी है क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं है कि आप बाइक को सालों-साल चलाएं. एक समय के बाद आपको बाइक बदलने का मन करता है तो ऐसे में आप अपनी बाइक बेचना चाहें तो आपको रीसेल वैल्यू अच्छी मिलनी चाहिए.
नई बाइक खरीदते वक्त ये टिप्स आएंगी बेहद काम
1. अलग-अलग ब्रांड्स और मॉडल्स की तुलना करें, इससे आपको बाइक की कीमत, फीचर्स, और परफॉर्मेंस (Bike price, features, and performance) के बारे में बेहतर जानकारी मिल सकेगी.
2. दोनों जगहों ऑनलाइन व ऑफलाइन पर बाइक की जानकारी हासिल करें.
3. किसी अच्छे एक्सपीरियंस शख्स से सलाह भी ले सकते हैं इससे बाइक खरीदने में आसानी होगी.