News hindi tv

Chanakya Niti : जिन औरत के शरीर के ये अंग होते है बड़े तो वो स्त्री होती है भाग्यशाली

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में धोखेबाज महिला के बारे में बताया है. चाणक्य ने बताया है कि खुशहाल जिंदगी जीने के लिए पति-पत्नी में प्यार और विश्वास होना बेहद जरूरी है. आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने अपनी नीति में कुछ ऐसे चिन्ह बताए हैं जो अगर आपके जीवनसाथी में हो तो वह आपके और आपके परिवार के लिए भाग्यशाली साबित हो सकताा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं भाग्यशाली महिलाओं की पहचान कैसे कर सकते हैं- 
 | 
Chanakya Niti : जिन औरत के शरीर के ये अंग होते है बड़े तो वो स्त्री होती है भाग्यशाली

NEWS HINDI TV, DELHI: भारत में वैसे तो स्‍त्री रूप को लक्ष्‍मी माना जाता है आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में महिलाओं के अंगों के बारे में बहुत कुछ लिखा है। यह अंग उनका स्‍वभाव बताते हैं इसके साथ ही यह भी बात देते हैं कि भविष्‍य में उन्‍हें कैसे दिनों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं कुछ अंग ऐसे भी होते हैं जो महिलाओं उनके जीवनसाथी के व्‍यवहार के बारे में बताते हैं। इसके अलावा अंगों से जुड़े चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार में इस बात का भी उल्‍लेख मिलतता है कि महिलाओं के अंग उनकी अर्थिक स्थितियों और सौभाग्‍य की भविष्‍वाणी भी करते हैं। अगर आप जानना चाहती हैं कि आपकी आर्थिक स्थितियां कैसी होंगी तो एक बार हमारा यह लेख जरूर पढ़ें। 

महज 5000 रुपये देकर घर ले आएं ये सस्ती कीमत वाली AC कार, माइलेज भी है दमदार

जब लंबे हों बाल

वैसे तो आजकल लंबे बालों का ट्रेंड नहीं है। ज्‍यादातर महिलाएं अपने बालों को स्‍टाइल देने के लिए कटवा लेती हैं मगर जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं, चाणक्य नीति के अनुसार के हिसाब से वह महिलाएं घर के लिए बेहद शुभ और भाग्‍यशाली होती हैं। ऐसी महिलाओं के घर पर होने से घर में हमेशा सुख और खुशियां ही आती हैं। तो अगर आपके बाल छोटे हैं तो इस बार बालों की ग्रोथ को कटवाएं नहीं बल्कि ट्रिम करवा कर बालों को लंबा ही होने दें। हो सकता है कि आपके लंबे बाल आपके घर पर खुशियों की बारिश कर दें। 

नाभी का आकार हो बड़ा


आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि आपकी नाभी का आकार भी बहुत कुछ बयान करता है। जी हां, जिन महिलाओं की नाभी बड़ी और गहरी होती हैं उनके पास पैसों की कभी कमी नहीं होती। चाहे वे खुद नौकरी करें या न करें उनके पास धन हमेशा रहता है। इतना ही नहीं ऐसी महिलाओं के साथ रहने वाले लोगों के पास भी धन की कभी कमी नहीं होती । खासतौर पर जिनकी नाभी बड़ी ओर दाईं ओर मुड़ी हुई होती है वे महिलाएं ज्‍यादा ही भाग्‍यशाली होती हैं। 

लंबे हाथ


जिन महिलाओं का हाथ बड़ा होता है वो महिलाएं कम महनत करके भी ज्‍यादा पैसे कमा सकती हैं। ऐसी महिलाओं को पैसे कमाने के शॉर्ट ट्रिक्‍स की अच्‍छी नॉलेज होती है। इतना ही नहीं अगर यह महिलाएं न कमाएं तब भी इनके पास पैसों की कमी कभी नहीं होती। इनका लक इतना तेज होता है कि इनसे जुड़े लोगों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। 

जब सिर हो बड़ा


कहते हैं जिन महिलाओं का माथ बड़ा होता है वह काफी सौभाग्‍यशाली होती हैं। ऐसी महिलाओं का दिमाग बहुत तेज होता है। अपने करियर और एजुकेशन दोनों में ये महिलाएं आगे होती हैं। ऑफिस में भी इनका अच्‍छा काम होने की वजह से अच्‍छा प्रमोशन होता है। बेस्‍ट बात तो यह होती है कि इन्‍हें हमेशा ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसे कमाने की लालसा होती है, जिसके लिए यह महनत भी खूब करती हैं। 


लंबी गर्दन वाली महिलाएं 


इन महिलाओं को आलीशान जिंदगी जीने की आदत होती हैं। आलीशान जिंदगी जीने के लिए इन्‍हें पैसों की जरूरत पड़ती हैं जिसे ये महिलाएं बड़े स्‍ट्रगल से कमा पाती हैं। मगर बेस्‍ट बात यह है कि इन महिलाओं को महनत से डर नहीं लगता। अगर इन्‍हें पता हो कि जो काम वे कर रही हैं उससे इन्‍हें मुनाफा होगा तो उस काम को करने में ये महिलाएं और भी महनत झोक देती हैं। 


जिन महिलाओं की टांगे होती हैं लंबी 


 

Mandi Bhav: गेहूं के रेट बढ़े, मूंग में आई गिरावट, जानिए शनिवार का मंडी भाव

लंबी टांगों वाली महिलाएं भी कम सौभाग्‍यशाली नहीं होतीं। ऐसी महिलाओं को विरासत से ही काफी कुछ मिला होता है जो इन्‍हें कभी आर्थिक तंगी का शिकार नहीं होने देता। वहीं ऐसी महिलाओं के पास अपनी खुद की प्रॉपर्टी काफी होती है। इन महिलाओं को नौकरी करने का ज्‍यादा शौक नहीं होता। ऐसी महिलाए बिजनेस करने में ज्‍यादा यकीन रखती हैं। 

बड़ें कान वाली महिलाएं


जिन महिलाओं के कान बड़े होते हैं उनकी आर्थिक स्थिती भी अच्‍छी होती है। ऐसी महिलाओं पैसे जोड़ने की आदत होती है। विरासत में उन्‍हें कुछ नहीं मिलता मगर उनकी अपनी सेविंग्‍स की वजह से ही उनके पास काफी पैसा होता है। इन महिलाओं में एक यह भी गुण होता है कि यह व्‍यर्थ का पैसा खर्च नहीं करतीं और न ही किसी को उधार पैसा देने में विश्‍वा रखती हैं।