News hindi tv

Cheapest Liquor : देश में यहाँ मिलती है सबसे सस्ती शराब, दबा कर पीते हैं लोग

क्या आप जानते हैं दारु के कई ब्रांड्स पर भारी टैक्स लगता है जिस कारण कई राज्यों में यह ब्रांड्स बिक नहीं पाते हैं। लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे की भारत में एक ऐसा राज्य भी है जहाँ आप को छाई से भी कम कीमत में शराब मिलेगी। आईये इस राज्य के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

 | 
 देश में यहाँ मिलती है सबसे सस्ती शराब, दबा कर पीते हैं लोग 

News Hindi TV, New Delhi :  भारत में बहुत से लोग शराब के आदि हैं। वह तरह तरह की शराब पीना पसंद करते हैं लेकिन कई बार महंगे दाम की वजह से वह नहीं खरीद पते हैं वैसे तो शराब पीना सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है इसका सेवन बहुत ही कम मात्रा में करना चाहिए। लेकिन आप को शायद नहीं पता होगा की भारत में एक ऐसी जगह भी मौजूद है जहाँ दुनिया की सब से सस्ती शराब मिलती हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं गोवा की। अब आप इस के पीछे का कारन सोच रहे होंगे तो आप को बता दे की गोवा की सरकार शराब पर सबसे कम टैक्स लगाती है।  वजह है कि गोवा राज्य सरकार ने शराब पर सबसे कम टैक्स लगाया है। वहीं, अगर सबसे महंगी शराब की बात करें तो कर्नाटक का नाम आता है। 

 

 

द इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार, एक बोतल व्हिस्की, रम, वोदका और जिन- जिसकी कीमत गोवा में 100 रुपये है, दिल्ली में इसकी कीमत 134 रुपये और कर्नाटक में 513 रुपये है। वहीं यूपी में इसकी कीमत 197 रुपये हो जाती है। 

इन दो राज्यों में भी महंगा 


अगर राजस्थान की बात करें तो जो व्हिस्की, रम, वोदका और जिन, गोवा में 100 रुपये में मिलता है, वह ​हरियाणा में 134 रुपये, राजस्थान में 213, महाराष्ट्र में 226 रुपये और तेलंगाना में 246 रुपये में मिलती है। कीमत में इतना अंतर राज्यों की ओर से लगाए जाने वाले टैक्स के कारण है। आपको बता दें कि शराब के एमआरपी पर गोवा में 49% टैक्स लगता है। वहीं, कर्नाटक में 83% और महाराष्ट्र के 71% लगता है। 

 


कंपनियां टैक्स डिडक्शन की कर रही हैं मांग 

लंबे समय से, विदेशी कंपनियां वाइन और स्पिरिट पर आयात शुल्क में कटौती की मांग कर रही हैं, जो 150% तक है। विदेशी खिलाड़ी यूके और यूरोपीय संघ के साथ बातचीत के तहत मुक्त व्यापार समझौतों के माध्यम से टैरिफ में कमी की मांग कर रहे हैं। स्थानीय टैक्स के परिणामस्वरूप, दिल्ली और मुंबई में लोकप्रिय स्कॉच ब्रांडों की एक बोतल की कीमत में 20% से अधिक का अंतर हो जाता है। उदाहरण के लिए, ब्लैक लेबल की एक बोतल जिसकी कीमत दिल्ली में लगभग 3,100 रुपये है, मुंबई में लगभग 4,000 रुपये में बिकती है।