News hindi tv

Alcohol : बियर पीने से क्या सच में शरीर को होता है नुकसान? पीने वालों को होना चाहिए पता

Beer Effect on Body : लोग अक्सर थकान उतारने के लिए शाम के समय या काम से फ्री होने के बाद एक-दो पैग लगा ही लेते हैं. बियर या फिर शराब पैग को थकान उतारने के लिए नौजवान सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. बीयर का सेवन करने वालों के लिए यह खबर बड़े काम की है, क्या आप जानते है की बीयर पीने से हमारे शरीर पर क्या असर होता है, आइए इस वाक्या  के माध्यम से आपको बताते है की एक गिलास बीयर से हमारे शरीर पर क्या प्रभाव होता है।
 
 | 
Alcohol : बियर पीने से क्या सच में शरीर को होता है नुकसान? पीने वालों को होना चाहिए पता

NEWS HINDI TV, DELHI: अक्सर दोस्तों में या पार्टियों में आपने बीयर को लेकर सुना होगा कि अरे ये तो बीयर है, इससे कुछ नहीं होता. यानी बीयर को सेहत के लिए हानिकारक नहीं माना जाता और लोग इसका काफी ज्यादा मात्रा में सेवन भी कर लेते हैं. लेकिन, ऐसा बिल्कुल नहीं है. बीयर में भी शराब की मात्रा (amount of alcohol) होती है और ये आपके शरीर को काफी नुकसान पहुंचाती है. बीयर के घूंट भी अंदर जाकर लिवर से लेकर दिमाग पर असर डालते हैं.
ऐसे में जानते हैं कि जब आप बीयर का एक गिलास पीते हैं तो यह आपके शरीर में जाकर बहुत हलचल मचा देती है और आपके शरीर को नुकसान पहुंचाता है. आइए समझते हैं कि बीयर किस तरह से असर डालती है.


 

Alcohol Facts: शराब के साथ भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, खड़ी हो जाएगी बड़ी मुश्किल

बीयर शरीर में क्या करती है?


बीयर में पचाने लायक कुछ नहीं होता है और यह सीधे छोटी आंतों में पहुंच जाती है. इसके बाद बीयर में मौजूद एल्कोहोल खून में जाता है. एक बार खून में एल्कोहोल आने के बाद खून इसे शरीर की अन्य कोशिकाओं तक पहुंचा देता है. इसके बाद ये एल्कोहोल में पोषक तत्वों को कोशिकाओं में घूलने से रोक देता है. फिर ये लिवर तक भी पहुंच जाता है और लिवर इसे फिल्टर करने का काम शुरू कर देता है.


इसके बाद एल्कोहोल दिमाग तक पहुंच जाता है और कुछ ऐसी तत्वों का स्त्राव शुरू हो जाता है, जो आपके बोलने, हंसने आदि पर नियंत्रण करते हैं. इसका असर होता ये है कि ज्यादा एल्कोहोल होने से शराब पीने वाला व्यक्ति कुछ भी बोलने लगता है और कुछ करने के लिए मचलने लगता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि जो लोग एक से ज्यादा बीयर रोज पी रहे हैं, इनके लिए खतरनाक हो सकता है, क्योंकि बीयर ज्यादा एल्कोहोल को पचा नहीं पाता है.

OYO होटल में ठहरने से पहले अनमैरिड कपल जान ले ये बातें, पुलिस कभी नहीं करेगी परेशान

लिवर पर ऐसे डालती है असर


एल्कोहोल से लिवर पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है, क्योंकि इससे लिवर वसा की कोशिकाएं बनाता है और यह लिवर की असली कोशिकाओं की जगह लेने लग जाता है. फिर लिवर में वसा की मात्रा ज्यादा हो जाती है और यह ठीक से काम नहीं कर पाता है. वैसे शराब का सेवन नहीं करने से लिवर खुद को फिर से ठीक करने लगता है और लिवर की कोशिकाएं बनना शुरू हो जाती है. लीवर को स्वस्थ होने में टाइम लगता है और शराब छोड़ने के बाद लीवर थोड़ा ठीक होता है, लेकिन पहले जैसा नहीं हो पाता है. इसलिए शराब का सेवन ना करें.