Drink : 30 करोड़ में शराब की आती है ये एक बोतल, जानिए
Most Expensive Wine : आज हम आपको इस खबर में दुनिया की सबसे महंगी शराब के बारे में बताएंगे जिससे आप शायद ही कभी खरीद पाएंगे क्योकि ये शराब की एक बोतल ही 30 करोड़ की आती है आइए नीचे खबर में जानते हे ऐसी क्या खासियत है शराब में.......
NEWS HINDI TV, DELHI : कहते हैं न कि शौक बड़ी चीज होती है. जब किसी को किसी खास चीज की शौक चढ़ जाए तो वहां पैसे मायने नहीं रखता. ऐसी ही कुछ कहानी है दुनिया की सबसे महंगी दारू की. वैसे तो दुनिया में एक से बढ़कर एक उच्च क्वालिटी की दारू मौजूद है. पीने वालों के अपने-अपने पसंदीदा ब्रांड भी हैं.
लेकिन, आपको जानकार हैरानी होगी कि एक ऐसी भी दारू है जिसका नाम ही ‘द बिलिनेयर वोदका’ है. इसकी कीमत इतनी है कि इसकी एक बोतल के लिए हम भारतीयों की सातों पुश्तों की जायदाद कम पड़ जाए. मगर, पीने वाले इसे पीते हैं और दुनिया में इसके कद्रदानों की कमी नहीं है.
हम जिस दारू की बात कर हैं उसे लियोन वेर्स (Leon Verres) कंपनी बनाती है. इस दारू का नाम ‘द बिलिनेयर वोदका’ (The Billionaire Vodka) है. यह दुनिया की चुनिंदा जगहों पर उपलब्ध है. इसकी एक बोतल की कीमत मात्र 3.7 मिलियन डॉलर है. इसे भारतीय रुपये में कंवर्ट करें तो यह रकम 30 करोड़ 36 लाख रुपये बैठती है.
अब आप कहेंगे कि इस वोदका की कीमत से बॉलीवुड के किंग कहलाने वाले शाहरुख खान का क्या लेना देना है. तो यह सही है. शाहरुख खान का इससे कुछ लेना देना नहीं है. बल्कि हम उनके बंगले की कीमत से इस वोदका की कीमत की मात्र तुलना कर रहे हैं. शाहरुख खान का मुंबई में समंदर किनारे स्थित बंगले का नाम मन्नत है और इसकी अनुमानित कीमत 200 करोड़ रुपये हैं.
ऐसे में अगर किसी अरबपति का किसी शाम मूड बन जाए और वह दोस्तों संग इस वोदका का आनंद लेने के लिए बैठकी कर दे तो बिल करोड़ों में बन जाएगा. इस पार्टी में 5-7 बोतल का निकलना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन, द बिलिनेयर वोदका के 5-7 बोतल के दाम में मुंबई की कई कोठियां बिक जाएगी. खैर, ये सब काल्पनिक बातें हैं. लेकिन, सच यह है कि इस वोदका के एक बोलत की कीमत 30 करोड़ रुपये है.
क्यों इतना महंगा है ये वोदका
दरअसल, दारू पीने के साथ-साथ फील करने की चीज है. यह वोदका वाकई दुनिया में सर्वश्रेष्ठ किस्म का है. इसको बनाने की पूरी प्रक्रिया ही बेहद खास है. इसमें इस्तेमाल किया गया पानी दुनिया का सबसे स्वच्छ पानी है. इस पानी को करोड़ों रुपये के हीरे से स्वच्छ किया जाता है. इसके अलावे इसमें इस्तेमाल किए जाने वाली रेसिपी को आज तक सीक्रेट रखा गया है.
बेहद आकर्षक पैकिंग
दारू के साथ एक और बेहद अहम चीज होती है उसकी पैकिंग. इस वोदका की पैकिंग अद्भूत है. इसे हीरे जड़े बोलत में पैक किया गया है. इसकी बोतल को किसी अरबपति शहजादी की तरह सजाया गया होता है. इसमें हीरे-जवाहरात की भरमार होती है. कंपनी इस वोदका की पैकिंग पर करोड़ों रुपये खर्च करती है.