News hindi tv

Electric Car : इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए ये 10 गाड़ियां हैं बेस्ट, फीचर्स और रेंज के मामले में धांसू

Luxury Electric Cars 2024 : इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए 30 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें (Electric Car) हैं. अगर आप भी कम कीमत पर बढ़िया फिचर्स वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) खरीदना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है उन कारों के बारे में जो कीमत और रेंज के मामलें में है जबरदस्त, आइए खबर में चेक करते है लिस्ट....

 | 
Electric Car : इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए ये 10 गाड़ियां हैं बेस्ट, फीचर्स और रेंज के मामले में धांसू

NEWS HINDI TV, DELHI: आज हम आपके लिए देश की 10 महंगी इलेक्ट्रिक कारें (Electric Car) लाए हैं जो आपको प्रीमियम फील देंगी. लग्जरी लाइफ जीने वाले लोग इन्हें अपनी और फैमिली की सवारी बना सकते हैं. इसके अलावा इन जबरदस्त इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) में बेहतरीन फीचर्स और रेंज जैसी खूबियां मौजूद हैं.


 

 

 

 

 

BYD Atto 3: बीवाईडी अट्टो 3 एक शानदार इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) है, जो कंपनी के लिए भी काफी अहमियत रखती है. इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 521 किलोमीटर की रेंज मिलती है. वहीं, 7.3 सेकेंड में ये कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपये है.

Mercedes-Benz EQB: आखिर में मर्सिडीज बेंज ईक्यूबी का नंबर आता है. यह इस लिस्ट की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) है. 32 मिनट की चार्जिंग में यह कार 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी. वहीं, सिंगल चार्ज पर इस कार से 423 किलोमीटर का सफर किया जा सकता है. मर्सिडीज ईक्यूबी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 74.50 लाख रुपये है.
Hyundai IONIQ 5: हुंडई आयोनिक 5 की एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपये से शुरू है. साउथ कोरियन कंपनी ने इस कार में काफी प्रीमियम लुक दिया है. सिंगल चार्ज पर यह कार करीब 631 किलोमीटर का फासला तय कर सकती है. मात्र 18 मिनट में आप इसे 0 से 80 फीसदी चार्ज कर सकते हैं.
MINI Cooper SE: मिनी कूपर का इलेक्ट्रिक वर्जन काफी स्टाइलिश है. यह एक 3 दरवाजों की इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 53.50 लाख रुपये से शुरू होती है. रेंज की बात करें तो ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 270 किलोमीटर दौड़गी.


BMW iX1: लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 भी शामिल है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 66.90 लाख रुपये है. एक बार फुल चार्ज करने पर आप इस कार से 417 से 440 किलोमीटर की दूसरी तय कर सकते हैं. वहीं 10 मिनट की चार्जिंग आपको 120 किलोमीटर का सफर कराएगी.
BYD Seal: बीवाईडी ने हाल ही में नई इलेक्ट्रिक सिडैन सील को लॉन्च किया है. ग्लोबल लेवल पर यह काफी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार है. फुल चार्ज में आप इससे 650 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं, जबकि 3.8 सेकेंड में ये कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है. भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपये से शुरू है.


Volvo XC40 Recharge: वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज एक बेहतरीन प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है. भारत में इसका स्टार्टिंग एक्स-शोरूम प्राइस 54.95 लाख रुपये है. 4.8 सेकेंड में ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है. फुल चार्ज करने पर इससे 505 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी.
 

Kia EV6: किआ मोटर की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) ईवी6 बेहतरीन रेंज के साथ आती है. अगर आप इसे फुल चार्ज करेंगे तो इससे 708 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है. वहीं, मात्र 18 मिनट में यह कार 0 से 80 फीसदी चार्ज हो सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 60.95 लाख रुपये से शुरू है.

Volvo C40 Recharge: वोल्वो सी40 रिचार्ज में बढ़िया फीचर्स और रेंज का तालमेल मिलता है. सिंगल चार्ज में इस कार से 530 किलोमीटर तक सफर किया जा सकता है. कीमत की बात करें तो इसका शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 62.95 लाख रुपये है. 4.7 सेकेंड में यह कार 0 से 100 किलोमीर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ती है.
 
BMW i4: महंगी इलेक्ट्रिक कारों में बीएमडब्ल्यू आई4 का भी नाम आता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 72.50 लाख रुपये से शुरू है. एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 590 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 10 मिनट की चार्जिंग में यह कार 164 किलोमीटर का सफर करा सकती है.